Seema Khan Birthday: नारंगी ड्रेस में दिखी चंकी पांडे की बेटी तो बोल्ड लुक में नजर आई मलाइका

मुंबई. फैशन डिजाइनर और सोहेल खान (sohail khan) की पत्नी सीमा खान (seema khan) ने बीती रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनकी बर्थडे पार्टी की फोटोज सामने आई हैं। सीमा की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए। बर्थडे पार्टी में चंकी पांडे (chunky pandey) की बेटी अनन्या पांडे (ananya pandey), मां भावना पांडे (bhavna pandey) के साथ नजर आईं। इस दौरान मां-बेटी ने पैपराजी को देख पोज दिए। इस दौरान अनन्या नारंगी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, उनकी मां भावना गहरे हरे रंग की छोटी ड्रेस में नजर आई। मलाइका अरोड़ा (malaika arora) ने इस पार्टी में महफिल लूट ली। व्हाइट टॉप और डेनिम में मलाइका हर किसी पर भारी पड़ीं। सोशल मीडिया पर भी मलाइका के फोटोज खूब वायरल हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 6:03 AM IST / Updated: Mar 14 2021, 01:57 PM IST
110
Seema Khan Birthday: नारंगी ड्रेस में दिखी चंकी पांडे की बेटी तो बोल्ड लुक में नजर आई मलाइका

पार्टी में अमृता अरोड़ा, नीलम कोठारी, शकील लड़क, चंकी पांडे, संजय कपूर, महीप कपूर, शनाया कपूर, निर्वाण खान, अरहान खान, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य सेलेब्स शामिल हुए। 

210

अनन्या पांडे ने मां भावना पांडे के साथ फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। उधर, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर काले की ड्रेस में बेहद हॉट नजर आई।

310

संजय कपूर के बेटी शनाया कपूर ने सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान के साथ कैमरामैन को पोज दिए। दोनों ही बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए।

410

सीमा खान की बर्थडे पार्टी में संजय कपूर पत्नी महीप कपूर के साथ पहुंचे। दोनों ने काले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

510

बर्थडे गर्ल सीमा खान अपनी बेस्ट फ्रेंड महीप कपूर के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। दोनों ही काले रंग की छोटी ड्रेस में नजर आई।

610

अमृता अरोड़ा पति शकील लड़क के साथ सीमा खान की बर्थडे पार्टी में पहुंची। 

710

मलाइका अरोड़ा पार्टी में व्हाइट टॉप और डेनिम में नजर आई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

810

करन जौहर, नीलम कोठारी और मनीष मल्होत्रा भी पार्टी में पहुंचे। 

910

रितेश सिधवानी पार्टी में पत्नी डॉली सिधवानी के साथ शामिल हुए।

1010

पार्टी में चंकी पांडे बेहद खुश नजर आए। वहीं, अरहान खान और निर्वाण खान ने भी फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos