सोनाक्षी के घर का लुक एलेगेंट लग रहा है। घर का डेकोरेशन भी बेहद शानदार किया गया है, जो देखते ही बनता है। इनटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक ने सोनाक्षी के घर के इस नए लुक के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'ये जगह काफी नीट एंड क्लीन है। इसके जेमेट्रिक शेप पर खासतौर से ध्यान दिया गया है। रिच टेक्सचर और सुखद एहसास।'