अनिल कपूर की बेटी ने कनिका के सपोर्ट में कही ये बात तो लोगों ने लगाई लताड़, एक ने कहा, तुम रहने दो

Published : Mar 21, 2020, 06:25 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 12:29 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने के बाद से ही पूरा बॉलीवुड खौफ में है। कनिका कपूर को फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका को जहां लोग इस बात के लिए कोस रहे हैं कि लंदन से आने के बाद भी उन्होंने अपना टेस्ट नहीं कराया और पार्टीज में घूमती रहीं, वहीं अनिल कपूर की बेटी सोनम उनके सपोर्ट में आ गई हैं। सोनम कपूर ने कनिका को लेकर  एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PREV
18
अनिल कपूर की बेटी ने कनिका के सपोर्ट में कही ये बात तो लोगों ने लगाई लताड़, एक ने कहा, तुम रहने दो
सोनम के ट्वीट पर भड़के लोग : सोनम कपूर ने कनिका कपूर को लेकर अपने ट्ववीट में लिखा, कनिका कपूर 9 मार्च को भारत आईं। भारत के लोग इस दौरान अलग-थलग नहीं थे लेकिन होली खेल रहे थे।" सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
28
एक शख्स ने सोनम कपूर को जवाब देते हुए लिखा- मैडम आपकी तरफ से देश की सबसे बड़ी सेवा यही होगी कि जब तक हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं आप ट्वीट मत करो।
38
शख्स ने आगे लिखा- ''आपको शायद पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे कई बड़े लोगों ने होली मिलन के कार्यक्रम रद्द कर दिए थे और लोगों को भी सावधान रहने को कहा था।''
48
बता दें, कनिका कपूर लंदन से वापस आईं, लेकिन उन्होंने कोविड 19 का कोई टेस्ट नहीं कराया, इस दौरान उन्होंने 3 पार्टियां भी कीं। विदेश से आने के बावजूद कनिका ने गुपचुप तरीके से पार्टियां कीं और कई लोगों की जान खतरे में डाल दी।
58
कनिका कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं।"
68
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 276 तक पहुंच गई है। अब तक भारत में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
78
कोरोना अब तक दुनिया के 185 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। इससे अब तक 11, 399 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, मौत के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। इटली में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, चीन में करीब 3300 लोगोंं की मौत हुई है।
88
सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा बुधवार को लंदन से भारत लौट आए हैं। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दोनों ने भारत लौटना ही ठीक समझा। सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंदन से इंडिया की जर्नी का पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है। बता दें कि सोनम के पति आनंद आहूजा बिजनेसमैन हैं और वो ज्यादातर लंदन में ही रहते हैं। शादी के बाद सोनम भी लंदन आती-जाती रहती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories