बता दें, हाल ही में सीनियर बीजेपी लीडर नारायण राणे ने सुशांत के निधन पर बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को उन लोगों से पूछताछ करनी चाहिए, जो सुशांत की मौत से एक दिन पहले सूरज पंचोली की पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सूरज के घर 13 जून की रात पार्टी हुई थी और इसके बाद सभी सुशांत के घर गए थे। बता दें, इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि एक नाइट क्लब में कथित तौर पर सुशांत और सूरज की लड़ाई हुई थी।