इसके बाद सुभाष घई डायरेक्टर बनने की राह पर निकल पड़े। एक वक्त ऐसा आया जब उनके इशारे पर बॉक्स ऑफिस नाचता था। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दीं। सुभाष घई की चर्चित फिल्मों में कालीचरण, विश्वानाथ, कर्ज, हीरो, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस और ताल हैं। कई हिट फिल्में देने की वजह से उनका नाम शोमैन पड़ा।