मुंबई। 25 साल पहले 1995 में रिलीज हुई शाहरुख और सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' दोनों ही खानों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में भाइयों के रोल में दिखे शाहरुख और सलमान की एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद शाहरुख और सलमान नहीं बल्कि और कोई था। सबसे खास बात ये है कि करण-अर्जुन के रोल के लिए पहले जिन किरदारों को चुना गया था, वो रियल लाइफ में भी सगे भाई थे।