शाहरुख-सलमान नहीं बल्कि ये दो सगे भाई थे करण अर्जुन के लिए पहली पसंद, इस वजह से छोड़ी थी फिल्म

Published : Apr 05, 2020, 02:37 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 05:44 PM IST

मुंबई। 25 साल पहले 1995 में रिलीज हुई शाहरुख और सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' दोनों ही खानों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में भाइयों के रोल में दिखे शाहरुख और सलमान की एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद शाहरुख और सलमान नहीं बल्कि और कोई था। सबसे खास बात ये है कि करण-अर्जुन के रोल के लिए पहले जिन किरदारों को चुना गया था, वो रियल लाइफ में भी सगे भाई थे। 

PREV
110
शाहरुख-सलमान नहीं बल्कि ये दो सगे भाई थे करण अर्जुन के लिए पहली पसंद, इस वजह से छोड़ी थी फिल्म
इस फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने करण अर्जुन के रोल के लिए पहले बॉलीवुड के ही दो सगे भाईयों को ऑफर दिया था। इनमें से एक भाई ने तो हां भी कर दी थी लेकिन जब उन्हें पता लगा कि दूसरे किरदार में भी उन्हीं के भाई को लिया जाना है तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया।
210
बता दें कि ये सगे भाई कोई और नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल थे। हालांकि ये गलती सनी और बॉबी दोनों के करियर के लिए इसलिए बड़ी भूल साबित हुई क्योंकि यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
310
दरअसल, जब ये फिल्म बन रही थी तब एक्टर के भाई बॉबी देओल बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे थे। बॉबी की फिल्म बरसात (1995) की तैयारी चल रही थी और ऐसे में सनी देओल ने उस वक्त ये ऑफर इसीलिए ठुकरा दिया क्योंकि वो अपने भाई के बॉलीवुड डेब्यू में किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहते थे।
410
510
फिल्म में पहले शाहरुख की लव इंटरेस्ट का केरेक्टर जूही चावला प्ले करने वाली थीं। लेकिन बाद में इस रोल के लिए काजोल फाइनल हुईं।
610
इतना ही नहीं, फिल्म में ममता कुलकर्णी भी सलमान की लेडी लव के लिए पहली चॉइस नहीं थीं। ये रोल पहले एक्ट्रेस नगमा को ऑफर किया गया था।
710
फिल्म में एक्शन सीन्स के दौरान शाहरुख के बॉडी डबल का रोल 'कोई मिल गया' फेम रजत बेदी ने निभाया है।
810
इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म को ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था।
910
सलमान खान शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' का पहला नाम 'कायनात' था। लेकिन बाद में फिल्म का नाम 'करण अर्जुन' रखा गया।
1010
'करण अर्जुन' ने साल 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख खान इंडस्ट्री में नाम रखते थे जबकि सलमान उस टाइम इंडस्ट्री में पैर जमा रहे थे।

Recommended Stories