सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

Published : Apr 18, 2022, 02:56 PM IST

मुंबई। 80 और 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) 60 साल की हो गई हैं। 18 अप्रैल, 1962 को कानपुर में पैदा हुईं पूनम ढिल्लों ने करियर की शुरुआत 1978 में यश चोपड़ा की फिल्म 'त्रिशूल' से की थी। इस फिल्म के बाद पूनम नूरी, काला पत्थर, दर्द, तेरी कसम, कयामत, सोहनी महिवाल, लैला, जॉन जानी जर्नादन, बादल, तवायफ, गिरफ्तार, बेपनाह, नाम, कर्मा और मर्द की जुबान जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, 1988 में पूनम ने शादी कर अपना घर बसा लिया। करियर के पीक पर की इनसे शादी..

PREV
16
सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

करियर की शुरुआत के 10 साल बाद पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने 1988 में प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना भी कम कर दिया। हालांकि, वो बीच-बीच में कुछेक फिल्मों में नजर आती रहीं। 

26

अशोक ठकेरिया से पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अशोक पहली ही नजर में पूनम को दिल दे बैठे थे। कहा जाता है कि पूनम से अपना हाल-ए-दिल बयां करने के लिए अशोक उन्हें रोजाना फूल भेजते थे।

36

शादी के बाद पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) दो बच्चों की मां बनीं। उनकी बेटी का नाम पलोमा है, जबकि बेटा अनमोल है। हालांकि, पूनम ढिल्लों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 9 साल बाद 1997 में उनका तलाक हो गया। पूनम अब अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रहती हैं।  

46

पूनम (Poonam Dhillon) अब फिल्मों में कभी-कभार ही नजर आती हैं। हालांकि, वैनिटी नाम से उनकी अपनी मेकअप कंपनी भी है। बीच-बीच में पूनम ढिल्लों ने राजनीति में आने का भी मन बनाया लेकिन ये फील्ड उन्हें जमा नहीं। कई बार वो कांग्रेस तो कई दफे बीजेपी के प्रचार में नजर आईं। 

56

पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने 1992 में आई मूवी 'विरोधी' के बाद 5 साल के लिए फिल्मों से किनारा कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने 1997 में आई मूवी 'जुदाई' से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया। पूनम ढिल्लों अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

66

फिल्मों के साथ ही पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। वो अब तक 'अंदाज', 'किटी पार्टी', 'बिग बॉस 3', एक नई पहचान, संतोषी मां, दिल ही तो है जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें : 
जब करीना कपूर के छोटे दादा ने जड़ दिया था पूनम ढिल्लन को थप्पड़, यह देख शॉक्ड रह गई थी हीरोइन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories