सनी ने फिल्म 'बेताब' (1983) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद 'अर्जुन', 'सल्तनत', 'डकैत', 'इंतकाम', 'त्रिदेव', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'बॉर्डर', 'गदर', 'इंडियन', 'अपने', 'यमला, पगला, दीवाना' (1&2) और 'घायल वंस अगेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि 'घायल' (स्पेशल जूरी) और 'दामिनी' (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।