पापा धर्मेंद्र ने जैसे ही बेटे के कंधे पर प्यार से रखा हाथ, सनी देओल ने काटा केक और बेटों ने किया Kiss

मुंबई. सनी देओल (sunny deol) 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी ने अपना बर्थडे मुंबई के जुहू स्थित अपने स्टूडियो सनी सुपर साउंड में फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान सनी के अलावा उनके पापा धर्मेंद्र (dharmendra) और भाई बॉबी देओल (bobby deol) भी मौजूद रहे। इस मौके पर सनी के दोनों बेटे करन और राजवीर भी बेहद खुश नजर आए। हालांकि, सेलिब्रेशन में सनी पत्नी पूजा और मां प्रकाश कौर कहीं नजर आए। इतना ही नहीं उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी और बहनें ईशा और आहान भी जश्न में शामिल नहीं हुई। सनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 5:51 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 09:53 AM IST

17
पापा धर्मेंद्र ने जैसे ही बेटे के कंधे पर प्यार से रखा हाथ, सनी देओल ने काटा केक और बेटों ने किया Kiss

बेटे के बर्थडे में शामिल होने 84 साल के धर्मेंद्र लोनावला के फॉर्महाउस में मुंबई पहुंचे। सेलिब्रेशन में उन्होंने बेटे सनी के कंधे पर प्यार से हाथ रखा और फिर कहीं जाकर सनी ने अपना बर्थडे केक काटा। आपको बता दें कि सनी ने सालों बाद अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

27

पापा सनी के बर्थडे पर दोनों बेटे करन और राजवीर ने उन्हें केक खिलाया और किस किया। 

37

बड़े भैया को जन्मदिन की बधाई देने बॉबी देओल भी पहुंचे। दोनों भाई ने मीडिया फोटोग्राफर्स को साथ खड़े होकर पोज भी दिए। 

47

जब सनी देओल पैदा हुए तब धर्मेंद्र सुपरस्‍टार थे। एक सेलिब्रिटी परिवार में पैदा हुए सनी का नाम बचपन में अजय सिंह देओल था। सनी देओल ने 1983 में 'बेताब' से डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए वह बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट भी हुए थे

57

सनी ने 80 के दशक में शुरुआत की और 90 के दशक तक आते-आते वह बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे प्रभावशाली बन गए। उस दौरान एक्टर का स्‍टारडम देखने लायक था। फिल्‍म में उनकी एक झलक के फैंस दीवाने थे। सनी द्वारा फिल्मों में बोले गए डायलॉग आज भी लोगों की जहन में ताजा हैं।

67

सनी देओल मौजूदा दौर में फिल्‍मों में बहुत ज्‍यादा एक्‍ट‍िव नहीं हैं। वह अब प्रोडक्शन और डायरेक्‍शन में हाथ आजमा रहे हैं। सनी ने अपने बेटे करन देओल को बॉलीवुड में स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।

77

एक्‍शन हीरो की इमेज वाले सनी देओल ने देशभक्‍त‍ि फिल्‍मों पर काफी फोकस किया। सनी देओल ने 'गदर', 'द हीरो', 'इंडियन', 'मां तुझे सलाम' जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्‍मों में काम किया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos