38 साल पहले इतने दुबले-पतले थे सनी देओल, शादीशुदा थे फिर भी पहली फिल्म की हीरोइन पर हार बैठे थे दिल

मुंबई. बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम से फेमस सनी देओल (Sunny Deol) ने इंडस्ट्री ने 38 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 1983 में आई फिल्म बेताब (Betaab) से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह (Amrita Singh) थी। बता दें कि अमृता की थी यह डेब्यू फिल्म थी। फिल्म बेताब के 38 साल पूरे होने पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेहद दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं। शेयर की फोटो फिल्म के एक सीन की है, जिसमें सनी ब्राउन कलर की टी-शर्ट और डार्क कलर का पैंट पहने नजर आ रहे हैं। वे लकड़ी के बाड़ पर बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- बेताब 1983, 4 अगस्त। नीचे पढ़े कैसे शादीशुदा होने के बावजूद अपनी पहली ही फिल्म की एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे थे सनी देओल...

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 1:04 PM
17
38 साल पहले इतने दुबले-पतले थे सनी देओल, शादीशुदा थे फिर भी पहली फिल्म की हीरोइन पर हार बैठे थे दिल

बता दें कि सनी देओल ने 27 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही सनी शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि, उनकी शादी काफी सीक्रेट रखी गई थी। 

27

सनी देओल की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, पापा धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्म बेताब की रिलीज से पहले बेटे की शादी की बात सामने आए। उनका मानना था कि इससे बेटे की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ेगा। बता दें कि फिल्म होने तक सनी की पत्नी पूजा लंदन में रही थी। 

37

ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग से ब्रेक से लेकर सनी पत्नी से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब एक मैगजीन में शादी की बात छपी तो उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुए शादी की बात से इंकार कर दिया था। 

47

वैसे, सनी देओल फिल्म बेताब की शूटिंग के दौरान अमृता सिंह के काफी करीब आ गए थे। अमृता भी सनी के प्यार डूब गई थी। हालांकि, अमृता जब सनी के प्यार में पड़ीं तो उस वक्त सनी शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने यह बात अमृता से छुपाकर रखी थी।

57

सनी के शादीशुदा होने की बात जब अमृता सिंह को पता चली तो वे बुरी तरह टूट गई थी। उन्होंने सनी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। और यहीं वजह है कि अमृता ने सनी के साथ बेताब और सनी फिल्म के अलावा किसी और फिल्म में काम नहीं किया। 

67

सनी ने अपने करियर में रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ एक्शन फिल्मों में भी काम किया। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में ही है। उन्होंने अर्जुन, सोहनी महीवाल, डकैट, इंतकाम, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, आग का गोला, घायल, विश्वत्मा, दामिली, डर, जीत, नरसिम्हा, घातक, गदर, इंडियन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 

77

64 साल के सनी देओल अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 और यमला पगला दीवाना फिर से की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि सनी ने अपने बेटे करन देओल को लॉन्च करने के लिए फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos