सनी देओल ने फिल्म गदर में तारा सिंह की किरदार निभाया था। उनके लुक और स्टाइल में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। 64 साल के सनी के चेहरे पर अब झुर्रियां दिखने लगी है और गाल भी फूल गए हैं। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उनको आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैंक में देखा गया। हालांकि, हाल ही में उनकी नई फिल्म चुप की घोषणा की गई थी।