Published : Apr 04, 2020, 06:55 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 10:04 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल अपनी बेहतरीन फिल्मों के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी वजह उनके पापा धर्मेंद्र को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। वैसे सनी देओल लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, साल वे साल में एकाध फिल्म में नजर आ जाते है। वे जल्दी ही एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे।
घायल, घातक, दामिनी, गदर एक प्रेम कथा, जिद्दी जैसी फिल्में देने वाले सनी देओल ने बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर पहुंचाने का काम किया। लेकिन 1999 में सनी देओल के एक फैसले की वजह से उनके पिता धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा।
28
दरअसल, 1999 में सनी देओल, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर के साथ 'लंदन' नाम की फिल्म बनाना चाहते थे।
38
इसके लिए उन्होंने महिला डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा को साइन किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में सनी और गुरिंदर के बीच फिल्म को लेकर बहस हो गई।
48
डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा के फिल्म छोड़ने के बाद सनी देओल ने इस फिल्म को खुद डायरेक्टर करने का फैसला किया।
58
बॉबी देओल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे सनी देओल ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'दिल्लगी' रख दी। फिल्म में करिश्मा की जगह उर्मिला मातोंडकर ने ले ली।
68
सनी देओल के डायरेक्शन में ये फिल्म लगभग 60 करोड़ में बनी। अच्छी स्टारकास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बुर तरह से फ्लॉप रही।
78
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म पर पैसे लगाने वाले सनी देओल के पापा धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा।
88
फिल्म से हुए करोड़ों के नुकसान के बाद सनी देओल इतने शर्मिंदा हुए कि वे अपने पापा से आंख तक नहीं मिला पाए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।