मुंबई. बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल अपनी बेहतरीन फिल्मों के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनकी वजह उनके पापा धर्मेंद्र को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। वैसे सनी देओल लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, साल वे साल में एकाध फिल्म में नजर आ जाते है। वे जल्दी ही एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे।