खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेंद्र की बड़ी बहू, 36 साल पहले सनी देओल संग की थी शादी

Published : May 17, 2020, 05:57 PM ISTUpdated : May 22, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोग दहशत में है। रोज कईयों की जान जा रही है। भारत में इस महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित किया गया था। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी- किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 84 साल के धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। बता दें कि सनी देओल ने 36 साल पहले लंदन में गुपचुप तरीके से शादी की थी। फिलहाल, सनी मां, पत्नी और बेटों के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं।

PREV
15
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेंद्र की बड़ी बहू, 36 साल पहले सनी देओल संग की थी शादी

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है। हालांकि, वे लाइमलाइट से दूर रहती है। पूजा बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास के प्रीमियर में शामिल हुई थी। उस दौरान उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

25

सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते हैं लेकिन वो पत्नी पूजा के साथ वाली फोटो कभी शेयर नहीं करते हैं। कहा जाता है कि वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि दोनों की शादी की खबर भी काफी समय बाद सामने आई थी।

35

सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले 1984 में पूजा के साथ शादी कर ली थी। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा लोगों के नहीं पता था। सालों बाद जब सनी की शादी के बारे में जानकर सभी चौंक गए। 

45

धर्मेंद्र की बड़ी बहू की फोटो हाल ही में तब चर्चा में आई जब उनके बेटे करण देओल ने मदर्स डे के मौके पर बचपन की एक फोटो शेयर की।

55

सनी की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही रही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, उस वक्त भी सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।

Recommended Stories