पत्नी और बेटे के साथ पहली बार सामने आई सनी देओल की PHOTO, बेहद खूबसूरत है धर्मेंद्र की बड़ी बहू

मुंबई. ये तो सभी जानते है कि वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोनों बहुएं तान्या (Tanya Deol) और पूजा देओल (Pooja Deol) लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। इसी बीच धर्मेंद्र की बड़ी बहू और सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी पूजा की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिन्हें शायद पहले किसी ने नहीं देखा होगा। यह फोटो सनी के बेटे करन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था-मां आपने मुझे ऊपर उठाया है, जब मैं नीचे जाता हूं। आप हमेशा मेरे आस-पास रही हैं। मुझे पता है, मैं पहले थोड़ा मसखरा था। जब समय सही नहीं था, तब आप हमेशा मेरे आस-पास थीं। आपने ही मुझे विश्वास करना सिखाया कि, कभी हार मत मानो। हमेशा अपनी चिन उठाकर रखो। मैं आपकी वजह से आज ये इंसान बना हूं। आपके प्यार के बिना मैं आज कहां होता। अब आपको कोई चिंता नहीं है, क्योंकि अब बारी मेरी है। अब सब उल्टा हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 6:04 AM IST
18
पत्नी और बेटे के साथ पहली बार सामने आई सनी देओल की PHOTO, बेहद खूबसूरत है धर्मेंद्र की बड़ी बहू

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है। हालांकि, वे लाइमलाइट से दूर रहती है। पूजा बेटे करन की फिल्म पल पल दिल के पास के प्रीमियर में शामिल हुई थी। उस दौरान उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

28

सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते हैं लेकिन वो पत्नी पूजा के साथ वाली फोटो कभी शेयर नहीं करते हैं। कहा जाता है कि वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि दोनों की शादी की खबर भी काफी समय बाद सामने आई थी।
 

38

सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले 1984 में पूजा के साथ शादी कर ली थी। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा लोगों के नहीं पता था। सालों बाद जब सनी की शादी के बारे में जानकर सभी चौंक गए।
 

48

सनी की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था।

58

फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही रही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, उस वक्त भी सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।

68

बात सनी देओल की करें तो वे लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिल्म बनाई थी हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। 

78

हाल ही में खबर आई थी कि 2007 में आई धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल की फिल्म अपने का सीक्वेल बनने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने वाली लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से शूटिंग रोक दी गई। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था धर्मेंद्र की उम्र को देखते हुए शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया गया।

88

वैसे, धर्मेंद्र अपने पोतों के बेहद करीब है। सनी के बेटों के साथ वे अक्सर थ्रोबैक फोटोज शेयर करते रहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos