सनी ने फोटो शेयर कर इस पर कैप्शन लिखा- 'फ्लैशबैक, डैड, मेरी बहन और मैं।' सनी की फोटो लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- उस टाइम हाथ 50 ग्राम का और अब ढाई किलो का। एक अन्य ने कमेंट किया- बचपन की यादें फिर से ताजा की जा रही है। एक ने लिखा- आप बचपन में भी ऐसे सबको मारते थे सर जी।