जब पापा धर्मेंद्र को हाथ में तकिया लिए मारने दौड़े थे सनी देओल तो यूं बचाने बीच में आ गई थी बहन

Published : Apr 24, 2020, 04:15 PM ISTUpdated : Apr 26, 2020, 10:43 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। भारत में इस महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। आमजनों की तरह की बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। हालांकि, सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सनी देओल भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बचपन फोटो शेयर की है। 

PREV
18
जब पापा धर्मेंद्र को हाथ में तकिया लिए मारने दौड़े थे सनी देओल तो यूं बचाने बीच में आ गई थी बहन

सनी द्वारा शेयर की इस फोटो उनके साथ पापा धर्मेंद्र और बहन नजर आ रहे हैं। ये फोटो तकिए से लड़ाई करने की है। फोटो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सनी हाथ में पिलो लेकर धर्मेंद्र को मारने दौड़ते हैं पापा को बचाने बीच में बहन आ जाती है। हालांकि, इस फोटो में तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

28

सनी ने फोटो शेयर कर इस पर कैप्शन लिखा- 'फ्लैशबैक, डैड, मेरी बहन और मैं।' सनी की फोटो लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- उस टाइम हाथ 50 ग्राम का और अब ढाई किलो का। एक अन्य ने कमेंट किया- बचपन की यादें फिर से ताजा की जा रही है। एक ने लिखा- आप बचपन में भी ऐसे सबको मारते थे सर जी। 

38

सनी अपने पापा के बेहद करीब है। इस फोटो में फैमिली के बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जा सकती है।

48

फोटो में धर्मेंद्र ने लाल रंग की टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, सनी देओल ने ब्राउन रंग की शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहनी है। 

58

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं। दोनों के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजिता हैं। दोनों बहनें फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। 

68

वहीं, धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की है। दोनों की दो बेटियां ईशा और आहना हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

78

जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से 84 साल के धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस पर ही है। वे यहां फल और सब्जियों की खेती करते हैं। वे इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 

88

बात सनी की करें तो उन्होंने 27 सा की उम्र में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में अमृता सिंह लीड एक्ट्रेस थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। आपको बता दें कि सनी ने डेब्यू करने से पहली ही शादी कर ली थी हालांकि, ये बात छुपा कर रखी गई थी।

Recommended Stories