19 की उम्र में ऐसे एक सीधी सादी लड़की बन गई थी पोर्न स्टार, जब घरवालों को पता चला तो हुए शॉक्ड

मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। वे पोर्न स्टार कैसे बनी ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी । उनकी पिछली जिंदगी की बात करें तो कभी वे एक आम और सीधी सादी लड़की हुआ करती थीं। उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में आने का फैसला अपनी मर्जी से लिया था। लेकिन जब इस बारे में उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताया तो वे शॉक्ड रह गए थे। बता दें कि सनी लॉकडाउन में अपने तीनों बच्चों का खास ध्यान रख रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 7:14 AM IST / Updated: May 14 2020, 02:44 PM IST

17
19 की उम्र में ऐसे एक सीधी सादी लड़की बन गई थी पोर्न स्टार, जब घरवालों को पता चला तो हुए शॉक्ड

एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को बिजनेस के तौर पर ज्वाइन की थी। "मैंने पेरेंट्स की मर्जी के बिना पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की। मेरे लिए यह एक बिजनेस था। हालांकि, जब मैंने पेंटहाउस (एडल्ट इंडस्ट्री की फेमस मैगजीन) कवर ऑफ दि ईयर और $100,000 (आज के हिसाब से करीब 75 लाख रुपए) जीते थे, तब पेरेंट्स को इस बारे में जानकारी दी और वे बहुत नाराज हुए थे। जब मैंने उन्हें यह कहा कि मुझे अपनी लाइफ के साथ क्या करना है, यह फैसला मैंने कर लिया है। तब जाकर वो तैयार हुए थे।" 

27

खबरों की मानें तो 2017 में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'मोस्टली सनी' में यह खुलासा किया गया कि सनी 13 साल की उम्र से बायसेक्शुअल हैं। 

37

अपनी वर्जिनिटी खोने के बारे में खुद सनी ने बताया था- वह लड़का हाईस्कूल में बास्केटबॉल खेलता था। उसकी उम्र मेरे जितनी ही थी। हम दोनो एक-दूसरे को पसंद करते थे। मैंने 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई, क्योंकि मैं ऐसा ही करना चाहती थी। 
 

47

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद 2003 में विविड एंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट के साथ हार्डकोर पोर्नोग्राफी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई पोर्न फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगभग 41 एडल्ट फिल्में बतौर एक्ट्रेस की है, जबकि 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

57

2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 5 में सनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और उनको अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था। उनकी पहली फिल्म 'जिस्म 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उन्होंने 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ-कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे', 'वन नाइट स्टैंड' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी शो Splitsvilla की भी होस्ट रह चुकी है।

67

सनी ने प्लेब्वॉय मैगजीन के वाइस प्रेसिडेंट मैट एरिक्शन को डेट किया है। 2008 में उनका ब्रेकअप हो गया था। फिर उन्होंने फेमस कॉमेडियन रसेल पीटर्स को डेट किया। इसके बाद उन्होंने पोर्न फिल्मों में अपने को-स्टार और को-प्रोड्यूसर डेनियल वेबर के साथ शादी की। बता दें कि सनी ने एक बेटी जिसका नाम निशा है, उसे गोद लिया है और दो जुड़वां बेटे है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुए है।

77

पति डेनियल, तीनों बच्चे और सास के साथ सनी लियोनी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos