2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 5 में सनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली। शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और उनको अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था। उनकी पहली फिल्म 'जिस्म 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उन्होंने 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ-कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे', 'वन नाइट स्टैंड' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी शो Splitsvilla की भी होस्ट रह चुकी है।