गोद में आने के लिए मचलती रही बेटी पर नहीं दिया सनी लियोनी ने ध्यान, किसी और को देख मुस्कराती रही

Published : Jan 22, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 09:22 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई के अलग- अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कोई एयरपोर्ट तो कोई पार्टी और डिनर पर नजर आया। सनी लियोनी अपनी 3 साल की बेटी निशा कौर वेबर के साथ नजर आई। जहां निशा मां की गोद में जाने के लिए मचलती नजर आई वहीं, सनी बेटी पर ध्यान देने की जगह कहीं और ही देखकर हंसती नजर आईं। बता दें कि सनी लियोनी ने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बेटी को गोद लिया था। गोद लेने के लिए उन्होंने दो साल पहले एप्लाई किया था। अब सनी-डेनियल की वही बेटी निशा 3 साल की हो गई है। बेटी निशा को गोद लेने के करीब 8 महीने बाद मार्च, 2018 में सनी सरोगेसी के जरिए जुडवां बच्चों की मां बनीं थी। खुद सनी ने ट्विटर यह जानकारी दी थी।

PREV
110
गोद में आने के लिए मचलती रही बेटी पर नहीं दिया सनी लियोनी ने ध्यान, किसी और को देख मुस्कराती रही
दूसरी ओर अनुष्का शर्मा की फोटोज वायरल हो रही है। इस फोटो में वे भीड़ से घिरी नजर आ रही है। फैन्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हैरान परेशान नजर आईं।
210
जिम के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज देती सारा अली खान।
310
व्हाइट टी-शर्ट और लोअर में करीना कपूर।
410
फिल्म मलंग के प्रमोशन के दौरान ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिशा पाटनी।
510
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा।
610
फ्रेंड के घर के बाहर कैटरीना कैफ।
710
फिल्म शुभ मंगल सब सावधान की टीम के साथ आयुषमान खुराना।
810
चंकी पांडे पत्नी और फ्रेंड्स के साथ डिनर पर।
910
पिंक कलर की ड्रेस खूबसूरत नजर आईं जरीन खान।
1010
एयरपोर्ट पर भूमि पेडनेकर।

Recommended Stories