एक बेटे को पहनाया मास्क तो दूसरे को ऐसे ही घुमाती रहीं सनी लियोनी, भड़के लोगों ने जमकर लताड़ा

Published : Mar 19, 2020, 06:21 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 02:27 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस का खौफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर देखा जा रहा है। एक तरफ जहां सभी टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म स्टार्स भी अपने-अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इसी बीच सनी लियोनी अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में नजर आईं। इस दौरान सनी ने जहां अपने एक बेटे नोह को मास्क पहना रखा था तो वहीं दूसरे बेटा अशेर बिना मास्क के ही नजर आया। सनी ने खुद भी मास्क पहन रखा था और उनके आसपास मौजूद लोग भी कोरोना से अपनी सेफ्टी करते नजर आए। ऐसे में सोशल मीडिया पर अब लोग सवाल कर रहे हैं कि एक बेटे को मास्क पहनाया और दूसरे को नहीं। आखिर ऐसा क्यों? बता दें कि देशभर में कोरोना से अब तक 170 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 9 हजार लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

PREV
110
एक बेटे को पहनाया मास्क तो दूसरे को ऐसे ही घुमाती रहीं सनी लियोनी, भड़के लोगों ने जमकर लताड़ा
वहीं एक और शख्स ने पूछा कि इन दिनों सभी स्कूल बंद हैं तो फिर इनके बच्चे आखिर कौन से स्कूल में जाते हैं? एक अन्य शख्स ने कहा कि ये सभी पागल हो गए हैं। इन्हें बच्चों के साथ ऐसे बाहर नहीं जाना चाहिए।
210
बच्चों की केयरिंग को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर तारीफ पाने वालीं सनी लियोनी एक चूक की वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं।
310
एक बेटे को मास्क पहनाए तो दूसरे को बिना मास्क के ही घुमाती रहीं सनी लियोनी।
410
करन जौहर की मां हीरू की बर्थडे पार्टी के लिए पहुंची शाहरुख की वाइफ गौरी और रानी मुखर्जी के हसबैंड आदित्य चोपड़ा।
510
कोरोना की दहशत के चलते घर में ही बच्चे के साथ खेलते दिखे गुलशन कुमार का बेटा, बहू और पोता।
610
कोरोना की दहशत के चलते घर पर ही एक्सरसाइज के बाद कुछ यूं नजर आईं करीना कपूर।
710
घर में बैठ फुर्सत के पलों में गिटार बजाकर टाइम पास करतीं कैटरीना कैफ।
810
कोरोना वायरस के खौफ से एक मेडिकल से दवाइयां खरीदने के बाद तारा सुतारिया।
910
एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान कृति खरबंदा और सिद्धार्थ मल्होत्रा।
1010
मुंबई में स्पॉट हुई दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा।

Recommended Stories