सुशांत राजपूत की बहन ने पहले भाई की याद में लिखी पोस्ट की डिलीट, फिर उठाया ये बड़ा कदम

Published : Jun 20, 2020, 02:20 PM IST

मुंबई/पटना। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में भाई के असामयिक निधन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। हालांकि अब श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं। बता दें कि श्वेता 17 जून को अमेरिका से इंडिया पहुंचीं थीं, जिसकी वजह से वो 15 जून को हुए सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं। हालांकि बाद में 18 जून को पटना में सुशांत के अस्थि विसर्जन में श्वेता शामिल हुई थीं। 

PREV
19
सुशांत राजपूत की बहन ने पहले भाई की याद में लिखी पोस्ट की डिलीट, फिर उठाया ये बड़ा कदम

बता दें कि श्वेता ने बुधवार को फेसबुक पर सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी लेकिन बाद में उसे भी डिलीट कर दिया। इस पोस्ट के साथ ही श्वेता ने एक कार्ड भी शेयर किया था, जो उनके छोटे भाई सुशांत ने कभी उनके लिए लिखा था। 

29

श्वेता ने अपनी पोस्ट में भाई सुशांत के लिए लिखा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ फिजीकली नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम बेहद दर्द से गुजर रहे थे लेकिन फिर भी बहादुरी के साथ लड़े। माफ करना मेरे सोना, मुझे तुम्हारी इस पीड़ा का बहुत दुख है। काश कि मैं तुम्हारे दर्द को ले सकती और अपनी सारी खुशियां तुमको दे पाती।

39

श्वेता ने आगे लिखा, तुम्हारी मुस्कान ही तुम्हारे इनोसेंट होने का सबसे बड़ा सबूत है। मैं तुम्हें हमेशा अपने बेटे की तरह प्यार करूंगी। तुम जहां भी हो, मेरा बेटा हमेशा खुश रहे। सभी तुम्हें बिना शर्त प्यार करते हैं।

49

श्वेता ने सुशांत के चाहने वालों के लिए लिखा, मैं जानती हूं कि ये इम्तिहान की घड़ी है, लेकिन जब भी प्यार और नफरत में कुछ चुनना हो तो प्यार को चुनें। गुस्से और नाराजगी से बढ़कर दया को अपनाएं। स्वार्थ से आगे दया और क्षमा को अपने भीतर उतारें।

59

श्वेता ने कहा, अपने आप को क्षमा करें और दूसरों को भी। अपने आप पर दया करो और दूसरों पर भी दया दिखाओ। इस दुनिया में सभी अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। किसी भी कीमत पर अपने दिल को हमेशा खुला रखें।

69

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि सुशांत की मौत पर उन्होंने अपने 5 साल के बेटे को यह बात बताई जिस पर उनके बेटे ने दिल को छू लेने वाली बात कह दी। श्वेता ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब मैंने बेटे को यह खबर सुनाई कि उसके मामा नहीं रहे, तो उसने तीन बार एक ही बात कही, उसने कहा कि वह आपके दिल में जिंदा हैं।'

79

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में किया गया था। 

89

इस दौरान सुशांत की बहन अमेरिका में थीं, जिसके चलते वो भाई के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई थीं। श्वेता पिछले कई सालों से कैलिफोर्निया में रहती हैं। वह फैशन डिजाइनर हैं।

99

सुशांत की खुदकुशी के मामले में उनके क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पठानी से पुलिस ने करीब 8 घंटे पूछताछ की। वे बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकले। हालांकि, उन्होंने पूछताछ को लेकर किए गए सवाल का जवाब नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा है कि वे अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक साथ में नही थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories