सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

Published : Jun 14, 2022, 06:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज यानी 14 जून को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने 2020 में अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। उनके द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से सभी सोच में पड़े गए थे कि आखिर उन्होंने सुसाइड करने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। उनके केस में लंबे समय तक जांच भी चली। आपको बता दें कि एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सुशांत सिंह ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। अपना नाम कमाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष और मेहनत की। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आपको उनके बारे में ऐसी बातें बताने जा रहे है, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता है। नीचे पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी 5 अनसुनी बातें...  

PREV
15
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ज्यादातर लोगों ये लगता है कि उन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन ऐसा नहीं है, उनका डेब्यू सीरियल किस देश में है मेरा दिल है। इस सीरियल में उनका छोटा सा किरदार था।

25

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में यह बात कम लोग जानते है कि जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती थी तो वे इसे सिनेमाघर में देखने जाते थे और पूरे वक्त अपना चेहरा छुपाकर बैठते थे। लेकिन फिल्म खत्म होने के बाद वे फैन्स के बीच अपना फेस रिवील करते थे। 

35

सुशांत सिंह राजपूत डांस के काफी शौकिन थे। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया। वे 2006 में कॉमन वेल्थ गेम की क्लोसिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड डांसर बने थे। इतना ही नहीं फिल्म धूम 2 में भी उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर का काम किया था।

45

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में बहुत होशियार थे। उन्होंने मैकेनिकलर इंजीनियरिंग की पढ़ाई 3 साल ही की और एक्टिंग का शौक पूरा करने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे फिजिक्स नेशलल ओलंपियाड के विनर रहे है। उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षा पास की थी। 

55

शायद कम ही लोग जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत को एस्ट्रोनॉमी में काफी दिलचस्पी थी। उनके पास कई एडवांस टेलीस्कोप थे, जिससे वे चांद-सितारों को देखा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने चांद पर जमीन तक खरीदी थी। उन्हें नई-नई चीजों की खोज करना बहुत पसंद था। उनके पास एक डायरी भी थी, जिसमें वे अपने सपनों के बारे में लिखा करते थे। 

 

ये भी पढ़ें
कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी

अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

Recommended Stories