सुशांत ने अपने बेडरूम को भी अच्छे से सजाकर रखा था। उनके रूम में एक प्रोजेक्टर भी रखा था, जिसके जरिए वो फिल्में, कार्टून टेलीविजन शो देखा करते थे। क्योंकि उन्हें बड़े पर्दे पर ही देखना पसंद था। सुशांत को पीला रंग काफी पसंद था इसलिए उन्होंने अपनी स्टडी टेबल को पीले रंग का रखा था। सुशांत यहां अक्सर बैठकर किताबें पढ़ा करते थे। लेकिन, उनके घर का ये कोना अब सूना ही रहेगा। अब सुशांत इस में कभी नहीं दिखेंगे।