सुशांत सिंह राजपूत की इन अनदेखी तस्वीरों के साथ देखें बिहार से बॉलीवुड तक का सफर, PHOTOS

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके जाने के करीब डेढ़ महीने के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। वो आज भले ही दुनिया में ना हों लेकिन वो फैंस की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। एक्टर की आखिरी फिल्म की रिलीज से पहले उनसे जुड़े किस्से को शेयर कर रहे हैं साथ ही सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो शायद ही पहले किसी ने देखा होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 5:17 AM IST

19
सुशांत सिंह राजपूत की इन अनदेखी तस्वीरों के साथ देखें बिहार से बॉलीवुड तक का सफर, PHOTOS

21 जनवरी, 1986 को सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पूर्णियां जिले के मलधिया गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार है और मां का नाम ऊषा सिंह था। उनकी बहन मीतू सिंह स्टेट लेवल की क्रिकेटर हैं। सुशांत ने अपनी स्कूली पढ़ाई पटना से की थी और इस दौरान उनका पूरा परिवार पटना में आकर रहने लगा था। हालांकि, इसी बीच मां के गुजर जाने से सुशांत टूट गए और उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था।

29

हालांकि, जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की पिता की सीख ने उन्हें थामे रखा। सुशांत ने इसके बाद दिल्ली में पढ़ाई की और पढ़ाई में उनका सबसे ज्यादा दिल लगता था। उन्होंने कई ऐग्जाम्स में टॉप किया था और डीसीई एंट्रेंस एग्जाम में उनकी 7वीं रैंक आई थी। इस बीच उन्होंने थिएटर और डांस में भी पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया था, जिसने उनका ध्यान उस दिशा में मोड़ा जिस तरफ वह शायद ही सोच रहे थे। सुशांत 4 साल के इंजीनियरिंग कोर्स के थर्ड ईयर में थे जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की तरफ पूरा ध्यान लगाने का फैसला किया।

39

बचपन की उस बेफिक्र और नटखट जिंदगी से आगे निकलकर अपने हुनर के दम पर सुशांत अब तेजी से ग्रो कर रहे थे। उन्हें शामक डावर डांस क्लास में सलेक्ट कर लिया गया और उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म किया था। उनकी भूख अब बढ़ रही थी और वो एक फुल टाइम एक्टर बनने के लिए मुंबई आ गए। 

49

ढाई साल तक नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप का हिस्सा रहने के दौरान उन्होंने ढेरों विज्ञापन किए और फिर वो वक्त आया जब बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत के हुनर को पहचाना और उन्हें मिला उनका पहला टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल।' इस शो में सुशांत ने ऐसा जादू चलाया कि एकता कपूर ने पूरी टीम के चुनाव के विरुद्ध जाकर सुशांत का हाथ थाम लिया। उन्होंने टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत को लीड रोल ऑफर किया।

59

'पवित्र रिश्ता' में सुशांत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी खूब हिट हुई और इसी के साथ ये रील लाइफ पार्टनर रियल लाइफ में भी एक दूसरे को पसंद करने लगे। एक तरफ जहां सुशांत-अंकिता की लव लाइफ के चर्चे हो रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ सुशांत बेधड़क करियर में आगे बढ़ते जा रहे थे। 'पवित्र रिश्ता' के बाद उन्होंने 'जरा नच के दिखा' और 'झलक दिखला जा 4' में काम किया। सुशांत अंकिता की कैमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया और इसी बीच सुशांत को मिला वो मौका जिसका उन्हें ना जाने कब से इंतजार था। साल 2013 में सुशांत को फिल्म 'काई पो छे' में काम करने का ऑफर मिला। सुशांत ने इसमें अपना पूरा जोर लगा दिया और इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया।

69

इसके बाद वो 'शुद्ध देसी रोमांस' फिर 'पीके' और फिर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी'जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते दिखे। सुशांत अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रहे थे और उन्हें खूब काम मिल रहा था। मगर, सुशांत को अब भी वो फिल्म नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्हें हमेशा याद किया जाता। उनके पास ये मौका साल 2016 में मिला जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए साइन किया गया।

79

सुशांत ने इस फिल्म के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया और माही के एक्सप्रेशन्स से लेकर उनके स्टाइल तक सब कुछ कॉपी कर डाला। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई। एक तरफ जहां सुशांत अपने करियर में बुलेट की रफ्तार से आगे जा रहे थे वहीं, दूसरी तरफ उनकी जिंदगी से कुछ ऐसा दूर हो गया था जो हमेशा उनका सपोर्ट बनकर रहा।

89

ये कोई और नहीं बल्कि उनका प्यार था। साल 2016 में सुशांत और अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हो गया जिसकी वजह मीडिया रिपोर्ट्स में इनसिक्योरिटी फीलिंग्स को बताया गया। इसके बाद सुशांत ने 'राब्ता' और 'वेलकम टु न्यूयॉर्क' की जो खास नहीं चली। 2018 में 'केदारनाथ' आई जिसमें सारा अली खान ने डेब्यू किया। फिल्म अच्छी चली लेकिन इस बार सारी महफिल स्टारकिड सारा लूटकर ले गईं।

99

इसके बाद सुशांत ने 'सोनचिरैया' और 'छिछोरे' की, जो अच्छी चली। बीच में ड्राइव में काम करने के बाद सुशांत ने फिल्म 'दिल बेचारा' की थी, जिसके रिलीज होने से पहले वो खबर आई, जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया। 14 जून साल 2020 जब सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है और मामले की जांच अभी तक चल रही है, लेकिन सुशांत के फैन्स लगातार ये कह रहे हैं कि उनकी हत्या की गई है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos