घर में आखिर क्यों ताबूत जैसा बड़ा बक्सा रखते थे सुशांत, दोस्त ने खोले एक्टर से जुड़े कई बड़े राज

Published : Aug 18, 2020, 01:51 PM ISTUpdated : Aug 18, 2020, 01:53 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अब आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। यहां तक कि एक्टर से जुड़े लोग भी अब सामने आकर खुलकर बोल रहे हैं। सुशांत की फिल्म 'सोनचिरैया' में उनके को-एक्टर रहे रामनरेश दिवाकर ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। दिवाकर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर ताबूत जैसा एक बॉक्स रखते थे। 

PREV
19
घर में आखिर क्यों ताबूत जैसा बड़ा बक्सा रखते थे सुशांत, दोस्त ने खोले एक्टर से जुड़े कई बड़े राज

वीडियो में दिवाकर कहते हैं 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में आप लोगों से एक  दिलचस्प बात शेयर करने जा रहा हूं। आपको इस बारे में नहीं पता होगा। आप में से कई लोगों ने देखा है कि जो बड़े-बड़े स्टार्स होते हैं, उनके घर में अवॉर्ड्स और ट्रॉफी रखने के लिए एक बड़ा सा रूम होता है, पर सुशांत के घर में ऐसा कुछ नहीं था।

29

दिवाकर ने आगे कहा, जब मैं सुशांत के घर गया तो देखा कि ताबूत के शेप में एक लकड़ी का बक्सा रखा हुआ था, जिसमें वो अपने सारे अवॉर्ड और ट्रॉफी रखते थे। मतलब एक नकली कब्र थी। ये देखकर मैं हैरान था कि घर में कब्र। 

39

इसके बाद मुझे ये जानने की इच्छा हुई कि आखिर ऐसा क्यों? इस पर मैंने सुशांत से पूछा तो उसने कहा, दिवाकर ऐसा इसलिए है ताकि शोहरत कभी भी मेरे सिर पर न चढ़े। यही वजह है कि मैं अपने सारे अचीवमेंट्स इसी कब्र में डाल देता हूं। 

49

दिवाकर के मुताबिक, सुशांत की ये चीज देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। मेरे लिए उसकी बातों में सीखने वाली चीज थी कि आखिर में इंसान के साथ उसके सिर्फ और सिर्फ अच्छे कर्म ही जाते हैं। ये अवॉर्ड्स, अचीवमेंट्स, शोहरत और दौलत सब टेम्परेरी है। 

59

दिवाकर ने आगे कहा, यही वजह है कि आज सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ दुनियाभर के लोग खड़े हुए हैं। सुशांत के अच्छे कर्म ही हैं, वरना मरते तो बहुत लोग हैं दुनिया में। 

69

दिवाकर ने बताया, एक प्यार किस्सा है। एक दिन सुशांत का मैसेज आया मेरे पास कि तेरे पास आधा घंटा है, तू फटाफट घर पहुंच। मैंने उसे फोन किया और पूछा कि सब ठीक तो है ना। उसने कहा हां तू घर पहुंच। 

79

मैं जब उसके घर पहुंचा तो मैंने पूछा कि अचानक क्यों बुलाया है? उसने कहा, कुछ नहीं आज लूडो खेलेंगे तुम्हारे साथ। मैंने कहा, भाई सुबह-सुबह लूडो खेलने कौन बुलाता है। इस पर वो बोला, नत्थी भइया काहे इतनी टेंशन लेते हो, जिंदगी है मजे लो। वो एक खुशमिजाज इंसान था और सबसे मिल-जुलकर रहता था।

89

बता दें कि 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है। 

99

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने धोखाधड़ी, साजिश रचने और बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। साथ ही सुशांत के खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी के भी आरोप हैं। 

Recommended Stories