'ये मेरी हमेशा से ही जिम्मेदारी रही कि जब भी सुशांत बाहर जाते तो उनके सामानों को पैक करना। जैसे- टेलीस्कोप, म्यूजिक सिस्टम और गिटार। सुशांत जब कभी भी बाहर जाते थे तो वो इन सभी चीजों को अपने साथ लेकर जाते थे।' सारा को लेकर मैनेजर का कहना था कि 'सुशांत दमन की ट्रिप पर सारा को प्रपोज करने वाले थे। इसके साथ ही वो उन्हें एक गिफ्ट भी देना चाहते थे, जो कि उन्होंने ऑर्डर भी कर दिए थे। लेकिन, ये ट्रिप सफल नहीं रही। इसके बाद केरल की एक ट्रिप प्लान की गई, लेकिन वो भी कैंसिल हो गई। बाद में फरवरी और मार्च 2019 में सुनने में आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। सारा मैम जनवरी, 2019 के बाद कभी भी फार्महाउस पर नहीं आईं।'