लीजा ने बताया कि 'वह मस्त और प्यारे इंसान थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर सटीक था और हमेशा जोक्स सुनाकर माहौल बनाए रहते थे। जब उनसे पूछा गया कि सुशांत और कृति उन्हें कपल जैसे क्यों लगते थे, इस पर लीजा ने जवाब दिया, जब पब्लिक गेदरिंग या कोई बर्थडे पार्टी हो तो होस्ट हमेशा बिजी रहता है। इसलिए कृति पार्टी में गेस्ट लोगों को अटेंड कर रही थीं।'