सुशांत केस: सीबीआई को नहीं मिले मर्डर के सबूत, कर रही सुसाइड एंगल पर फोकस

मुंबई. सुशांत सिंह राजपुत सुसाइड केस में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। सीबीआई की टीम अबतक कई खुलासे भी कर चुकी है। मामले की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया चक्रवर्ती समेत इस केस से जुड़े तमाम लोगों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। हालांकि, मौत की यह गुत्थी अभी भी सुलझ नहीं पाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सीबीआई के तीन अधिकारियों ने मामले को लेकर बात की।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 2:42 AM IST

16
सुशांत केस: सीबीआई को नहीं मिले मर्डर के सबूत, कर रही सुसाइड एंगल पर फोकस

सीबीआई के तीन अधिकारियों का कहना है कि 'सुशांत केस में मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि, इनवेस्टिगेशन अभी भी ओपन है।' इसके साथ ही सीबीआई के अध‍िकारियों ने कहा कि 'वो सुसाइड एंगल पर फोकस कर रहे हैं। वो यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं इसमें सुसाइड के लिए उकसाने का केस तो नहीं बन रहा।' 

26

अधिकारी आगे कहते हैं, 'अब तक सीबीआई ने क्राइम सीन को री-क्रिएट किया, मुंबई पुलिस द्वारा इकट्ठा सारे सबूतों की जांच की और केस के हर संद‍िग्ध से पूछताछ कर ली है।'    
 

36

टीम के मुताबिक, 'फोरेंसिक रिपोर्ट्स, संद‍िग्धों के बयान या क्राइम सीन के री-क्रिएशन को देखें तो इनमें मिला कोई भी रिपोर्ट होमीसाइड (हत्या) की ओर इशारा नहीं करते।'  

46

टीम के मुताबिक, 'फोरेंसिक रिपोर्ट्स, संद‍िग्धों के बयान या क्राइम सीन के री-क्रिएशन को देखें तो इनमें मिला कोई भी रिपोर्ट होमीसाइड (हत्या) की ओर इशारा नहीं करते।'  

56

केस में अगला अहम सबूत AIIMS फॉरेंसिंग टीम की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट्स मौजूद हैं। 

66

मालूम हो कि मंगलवार को केस की ओरापी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के माता-पिता से भी पूछताछ की गई। इसके अलावा केस में ड्रग्स एंगल के आने पर ईडी ने गौरव आर्या को भी पूछताछ के लिए बुलाया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos