Drugs Case: सैफ की बेटी समेत रिया ने लिए 25 लोगों के नाम, क्या NCB इन्हें भी भेजेगी समन?

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग वाले एंगल के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 14 की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि NCB की पूछताछ में रिया ने बी-टाउन के 25 बडे़ नामों का जिक्र किया, जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज का हिस्सा रहते हैं। इनमें से कुछ नामों का खुलासा हो चुका है।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 3:08 AM IST / Updated: Sep 12 2020, 08:52 AM IST
15
Drugs Case: सैफ की बेटी समेत रिया ने लिए 25 लोगों के नाम, क्या NCB इन्हें भी भेजेगी समन?

सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा की बात करें तो सारा का नाम सुशांत के साथ थाईलैंड की यात्रा में सामने आया था। सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था। वहीं, रकुलप्रीत का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया है।

25

एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि उनकी जांच प्रारंभ‍िक दौर में है और रिया ने पूछताछ में बॉलीवुड के कई बड़े नामों का जिक्र किया है। एनसीबी का कहना है कि उसने एक पूरा मनी ट्रेल तैयार किया है।' 

35

'जिससे पता चलता है कि इस ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम शामिल हैं और पैसा कहां-कहां से आता था और कौन-कौन देता था।' 

45

बता दें, एनसीबी अब इस मामले में डोजियर तैयार कर रही है। डोजियर यानी सबूतों और कागजों का पूरा कच्‍चा चिट्ठा, जो मुंबई के इस ए-लिस्‍टर ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ करेगा। 

55

दिल्‍ली से मुंबई तक पूरा नारकोटिक्‍स महकमा हरकत में आ गया है। मुंबई से केपीएस मल्‍होत्रा दिल्‍ली लौट आए हैं और राष्‍ट्रीय राजधानी में राकेश अस्‍थाना के साथ इसी डोजियर और आगे के ऐक्‍शन प्‍लान पर मीटिंग होने वाली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos