बिना बेड, पंखा और तकिया के जेल में रात गुजार रहीं रिया चक्रवर्ती, कानूनी डंडा चलने से हराम है नींद

Published : Sep 12, 2020, 11:47 AM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 12:01 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput) के ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया है। उन्हें बेल नहीं मिली है और वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इन दिनों कई दिनों से मुंबई की बायकुला जेल में कैद हैं, जहां पर उनसे सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ भी की जा रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को ऐसी जेल में रखा गया है। जहां पर ना तो बेड हैं और ना ही कोई पंखा लगा है।  

PREV
16
बिना बेड, पंखा और तकिया के जेल में रात गुजार रहीं रिया चक्रवर्ती, कानूनी डंडा चलने से हराम है नींद

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन ने रिया चक्रवर्ती को सोने के लिए केवल एक चटाई दी है। इस चटाई के साथ उनको ना तो कई बिस्तर दिया गया है और न ही तकिया। ऐसे में रिया चक्रवर्ती इन दिनों बिना पंखे और तकिए के सो रही हैं। 

26

हालांकि, जेल प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती के लिए पंखे और बेड का इंतजाम कर दिया जाएगा, लेकिन तब तक बॉलीवुड की इस हसीना को ऐसे ही समय काटना होगा।

36

रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि बाकी कैदियों की तरह ही रिया चक्रवर्ती को खाने के साथ हल्दी वाला दूध दिया जा रहा है ताकि, उनकी इम्यूनिटी बरकरार रहे। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जेल में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।

46

कुछ समय पहले ही रिया चक्रवर्ती ने 25 बॉलीवुड सितारों का नाम लिया गया है, जो कि सुशांत सिंह राजपूत की ड्रग पार्टीज का हिस्सा बनते थे। इन 25 सितारों में से 5 सेलेब्स के नाम से तो पर्दा भी हटा दिया गया है।

56

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान (Sara Ali khan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), रोहिणी अय्यर (Rohini iyyar) और सीमोन  खंभाटा (Semon khambata) का नाम लिया है।

66

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती को जेल में इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) के बगल में जगह दी गई है। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में सजा काट रही हैं। बेटी को जान से मारने के बाद इंद्राणी के खुलासों ने हंगामा मचा दिया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories