'ताला टूटने के बाद किसी ने अंदर देखने ही नहीं दिया' चाबीवाले का खुलासा, बताया कौन-कौन था मौजूद?

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। पहले दिन से ही कोई ना कोई नया खुलासा सीबीआई की टीम कर रही है। अब एक और बड़ा खुलासा सुशांत के घर का ताला तोड़ने वाले शख्स ने किया है। इस चाबीवाले ने बताया कि उसने जब एक्टर के घर का ताला तोड़ा तो किसी ने भी उसे अंदर आने नहीं दिया कि वहां क्या हो रहा है, बल्कि ताला तोड़ने के बाद उसे वहां से वापस भेज दिया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 3:52 AM IST / Updated: Aug 22 2020, 09:31 AM IST

16
'ताला टूटने के बाद किसी ने अंदर देखने ही नहीं दिया' चाबीवाले का खुलासा, बताया कौन-कौन था मौजूद?

दरअसल, चाबीवाले ने सुशांत को लेकर खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान किया। इस दौरान उसने बताया कि आखिर किसने और किस तरीके से सुशांत के कमरे का लॉक तोड़ा था। 
 

26

स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाले शख्स का नाम मोहम्मद रफी शेख है। 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी के फोन करने पर इसी शख्स ने सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था। 

36

स्टिंग ऑपरेशन में मोहम्मद ने बताया कि उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वो सुशांत सिंह राजपूत का कमरा है। रिपोर्टर से बातचीत के दौरान उसने बताया कि सुशांत के कमरे में एक computerize key वाला ताला था। उस ताले को तोड़ने के लिए मोहम्मद ने हथोड़ा और छुरा का इस्तेमाल किया था।

46

चाबीवाले ने इस बात का भी खुलासा किया था कि घटना के वक्त वहां चार लोग मौजूद थे। इसके मुताबिक, ताला तोड़ने के बाद उसे वहां से जाने के लिए कह दिया गया था। तब तक उसे घटना के बारे में कुछ नहीं पता था। 

56

चाबीवाले ने कहा कि लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने उन्हें कुछ देखने ही नहीं दिया। कुछ भी दिखा नहीं। जैसे ही दरवाजा खुला वो लोग बोले कि आप लोग चले जाओ। वहीं, मोहम्मद ने ये भी बताया कि घटना वाले दिन कोई भी घबराया हुआ नहीं लग रहा था। हर कोई बस ये चाहता था कि ये दरवाजा खुल जाए। रफी आगे कहता है कि उन लोगों को पैसे की कोई टेंशन नहीं थी। उन्हें सिर्फ सुशांत के कमरे का ताला तुड़वाना था।

66

रफी ने यहां तक बताया कि मुंबई पुलिस ने भी उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। उस बारे में बात करते हुए रफी ने कहा था कि 'पहली बात मैं तो लॉक खोल कर आया ना। उन लोगों ने कॉल किया मेरे को मैं गया, यहां से लॉक तोड़ा जैसे खोला उन लोगों ने दिखाया नहीं मेरे को। वो बोले जाओ, मैं समान लेकर वापस आ गया। फिर एक घंटे के बाद कॉल आया पुलिस का कि आप जिधर लॉक तोड़ कर गए हैं वहीं वापस आ जाओ फिर मैं वापस गया।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos