रिया के बचाव में दोस्त, कहा-सुशांत संग वक्त बिताने छोड़ी फिल्में, लास्ट मिनट में बदल देती थीं प्लान

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में इस वक्त सीबीआई और ईडी के शक के घेरे में रिया चक्रवर्ती हैं। उनके खिलाफ कई सबूत सामने आ चुके हैं। उन्हें लोग पहले दिन से ही आरोपी मान रहे थे। वहीं, सुशांत के पिता ने रिया और उनकी फैमिली के खिलाप FIR भी दर्ज कराई है। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें भी चल रही हैं। अब खबरों में बताया जा रहा है कि रिया की कुछ दोस्त उनके बचाव में उतरी हैं और उन्होंने रिया-सुशांत की रिलेशनशिप को लेकर बातें की।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 9:37 AM
16
रिया के बचाव में दोस्त, कहा-सुशांत संग वक्त बिताने छोड़ी फिल्में, लास्ट मिनट में बदल देती थीं प्लान

खबरों में बताया जा रहा है कि रिया की कुछ फ्रेंड्स ने हाल ही में मीडिया से बात की। इसमें से एक ने बताया कि एक्ट्रेस ने सुशांत के साथ वक्त बिताने के लिए फिल्म के ऑफर तक को ठुकरा दिया था।

26

रिया की फ्रेंड्स ने बताया कि 'रिया जो कि पहले अपने फ्रेंड्स गैंग से अक्सर मिला-जुला करती थीं, वह सुशांत से मिलकर बदल गई थीं।'

36

ये फ्रेंड रिया को इंडस्ट्री में शुरुआत से जानती थीं। उन्होंने बताया कि रिया और सुशांत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। फ्रेंड ने बताया कि वो इस मुलाकात के बाद पवना लेक घूमने गए थे और वहां, उन्होंने एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताया। 

46

दोनों ने वहां टेनिस, रात में तारों को देखना और खूब सारी बातचीत की और जब रिया मुंबई लौटीं तो उन्होंने अपने फ्रेंड्स को बताया कि उन्हें लगता है कि वह सुशांत से प्यार करने लगी हैं। फ्रेंड ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतनी जल्दी डूब गए कि यह देखकर सभी हैरान थे। हालांकि, उन्होंने बताया कि दोनों को लेकर सभी फ्रेंड्स काफी खुश थे।

56

फ्रेंड ने कहा, 'दोनों का ये वक्त उनके हनीमून पीरियड की तरह था, इसलिए उन्हें दोस्तों के लिए वक्त नहीं निकालने को लेकर गिल्ट कराने की बजाय साथ में वक्त बिताने का समय दिया। रिया की एक फ्रेंड ने बताया कि रिया अक्सर लास्ट मिनट में अपना डिनर डेट , जिम या सलून विजिट को कैंसल किया करतीं। इसके पीछे वजह वह ये बताया करती थीं कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं, उन्हें उनके साथ रहना होगा।'

66

एक दोस्त ने खुलासा किया कि 'रिया ने साल 2019 में दो फिल्में सिर्फ इसलिए छोड़ीं ताकि वह जितना ज्यादा वक्त हो वह सुशांत के साथ बिता सकें। इस दोस्त ने यह भी कहा कि उन्होंने रिया को काम करते रहने और अपना प्रॉजेक्ट खत्म करने की सलाह दी थी।'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos