आयशा, रिया की फिल्म 'जलेबी' में उनके किरदार का नाम था। इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की थी। एक्ट्रेस ने मैसेज में आगे लिखा, 'हमारी लास्ट कॉल मेरे लिए जगाने वाली थी। आप मेरे लिए एंजेल हैं। आप तब भी थे और अब भी हैं।' रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मैसेज के जवाब में भट्ट ने लिखा, 'अब पीछे मुड़कर मत देखना। जो कभी नहीं हो सकता वो करके दिखाओ। तुम्हारे पिता को मेरा प्यार। वो अब खुश होंगे।'