सुशांत की मौत से पहले और उनका घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किए थे मैसेज, चैट आई सामने

Published : Aug 21, 2020, 08:17 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी है और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं। नए खुलासे की वजह से वो इसमें फंसते ही जा रही हैं। वो एक्टर के साथ पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थीं और सुशांत के साथ रह रही थीं। सुशांत की मौत से पहले रिया ने उनका घर छोड़ दिया था, लेकिन इससे पहले उन्होंने महेश भट्ट को कॉन्टेक्ट किया था और उनसे मैसेज पर बात की थी, जिसके चैट मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं।

PREV
18
सुशांत की मौत से पहले और उनका घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किए थे मैसेज, चैट आई सामने

अब रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि रिया सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थीं। इस चैट से इशारा इस ओर भी जाता है कि रिया के पिता को भी सुशांत संग उनका रिश्ता नागवार था। जांच एजेंसीज के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। उनके घर से निकलने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट को कुछ मैसेज किए थे। अपनी बात की शुरुआत रिया ने कुछ ऐसे की थी कि 'आयशा अब आगे बढ़ गई है सर। भारी मन और राहत के साथ।'
 

28

आयशा, रिया की फिल्म 'जलेबी' में उनके किरदार का नाम था। इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की थी। एक्ट्रेस ने मैसेज में आगे लिखा, 'हमारी लास्ट कॉल मेरे लिए जगाने वाली थी। आप मेरे लिए एंजेल हैं। आप तब भी थे और अब भी हैं।' रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मैसेज के जवाब में भट्ट ने लिखा, 'अब पीछे मुड़कर मत देखना। जो कभी नहीं हो सकता वो करके दिखाओ। तुम्हारे पिता को मेरा प्यार। वो अब खुश होंगे।'

38

इसके बाद रिया महेश के इस मैसेज का जवाब में लिखती हैं, 'अब कुछ हिम्मत मिल गई है और आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा था, उससे मैं उनके लिए स्ट्रांग बन पाई। वो भी आपको प्यार भेजते हैं और हमेशा स्पेशल बने रहने के लिए शुक्रिया।'

48

भट्ट ने एक्ट्रेस के मैसेज का आगे जवाब दिया, 'तुम मेरी बच्ची हो। मुझे अब हल्का महसूस हो रहा है।' रिया उन्हें फिर मैसेज कर कहती हैं, 'अरे मेरे पास आपको कहने के लिए शब्द नहीं है सर। जो भी बेस्ट इमोशन है मैं आपके लिए फील करती हूं।' भट्ट फिर से इसका जवाब देते हुए लिखते हैं, 'बहादुर बनने का शुक्रिया।'

58

ये बातचीत और आगे बढ़ी और रिया ने एक और मैसेज किया, 'आपने एक बार फिर मेरे कटे परों को ठीक कर दिया। एक जिंदगी में दो बार ऐसा करना लगभग भगवान बन जाना होता है। इस मैसेज के साथ रिया ने रेनबो और डांस करती हुई लड़की वाली इमोजी भी लगाई।'

68

बता दें, रिया ने पुलिस और एजेंसीज को दी अपनी स्टेटमेंट में बताया था कि सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने को कहा था। जबकी महेश भट्ट को भेजे गए उनके मैसेज किसी और बात की ओर ही इशारा करते हैं। इन मैसेजेस को देखकर को लगता है कि रिया के पिता उनके और सुशांत के रिश्ते से खुश नहीं थे और महेश भट्ट ने भी इस रिश्ते के खिलाफ ही उन्हें सलाह दी थी।

78

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिया ने कुछ और लोगों को सुहंत की बीमारी के बारे में बताया था। बता दें कि महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि वो सुशांत से सिर्फ दो बार मिले थे। उसमें से एक फरवरी 2020 का समय था, जब रिया के कहने पर वे सुशांत के घर गए थे। हालांकि, महेश के मुताबिक, उन्होंने सिर्फ किताबों के बारे में सुशांत संग बात की थी।

88

फिलहाल, सुशांत मामले की जांच सीबीआई जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती पर IPC के कई सेक्शन्स के तहत FIR भी दर्ज है, इसमें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाना शामिल है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला शामिल है। सीबीआई इस बात पर ज्यादा जोर देगी कि आखिर 8 जून को रिया और सुशांत के बीच असल में आखिर हुआ क्या था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories