रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा कि 'सुशांत और उनकी बहनें-जीजा जब मिलते थे तो वो खुद चाहती थीं कि इनके रिश्ते अच्छे हों, लेकिन पता नहीं इनके बीच ऐसा क्या होता था कि अगले ही दिन ये लोग अलग-अलग हो जाते थे। जब वॉटरस्टोन में सुशांत का इलाज चल रहा था, तब भी उनकी बहन वहां आई थीं, लेकिन वो वहां से रात को ही क्यों चली गईं। अगर, वहां कुछ ऐसा हो रहा था जो अजीब था तो बहन ने तब क्यों नहीं रोका।'