टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एक और चैट में रिया से मिरांडा पूछता है, 'क्या हम यह शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है।' यहां hash और bud लोअर लेवल का ड्रग माना जा रहा है। यह अप्रैल 2020 की चैट है। वहीं, इस बारे में जब गौरव से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं। जो दावे किए जा रहे हैं, मुझे उसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।' दूसरी तरफ, इन 'ड्रग चैट्स' पर रिया चक्रवर्ती के वकील का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि रिया ने ड्रग का सेवन कभी नहीं किया है। वह ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।