मुंबई के कई रेडियो स्टेशंस में काम करते-करते संदीप ने काफी फिल्मी हस्तियों को दोस्त बना लिया और ऐसा ही एक रिश्ता था फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ। फिल्म 'सांवरिया' के दौरान संदीप संजय से जुड़े और उनके खास दोस्त और राजदार बन गए। संजय लीला भंसाली ने संदीप को अपनी कंपनी का सी.ई.ओ तक बना दिया था। संदीप ने इस दौरान 6 फिल्में और एक टीवी सीरियल बनाया। ये फिल्मे थीं ..शिरीन फरहाद की लव स्टोरी, 'रामलीला', 'राउडी राठौर', 'गब्बर इज बैक' और 'मैरी कॉम'। इसी दौरान संदीप ने स्टार प्लस पर 'सरस्वती चंद्र' का भी संजय लीला भंसाली के साथ निर्माण किया।