भाई के लिए पति को 5 बार छोड़कर चली गई थी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, बहनोई ने किया खुलासा

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। सीबीआई, एनसीबी और ईडी की टीम सुशांत से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में एक्टर के बहनोई और बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल सिंह ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भाई सुशांत के लिए उन्हें पांच बार छोड़कर चली गई थी। इस बात का खुलासा उन्होंने ब्लॉग में लिखकर की है क्योंकि वो यूएस में रहते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 2:44 PM
17
भाई के लिए पति को 5 बार छोड़कर चली गई थी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, बहनोई ने किया खुलासा

बता दें कि बीते दिनों सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार उनके टच में नहीं था। इस पर सुशांत की बहनों के भी कई वीडियोज आ चुके हैं।
 

27

विशाल सिंह कीर्ति ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 'उन्हें इस बात की शिकायत नहीं है कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर गईं बल्कि उन्होंने राजपूत परिवार के बॉन्ड की तारीफ की।' उन्होंने लिखा है कि 'अब उन्हें दुख है कि वह ऐसी ट्रिप अब और नहीं कर पाएंगी, क्योकि उनके परिवार का चमकता सितारा चला गया।'

37

विशाल ने आगे लिखा, '2014 में वो समर ब्रेक पर इंडिया जाने वाले थे, लेकिन श्वेता को पता चला कि रानी दी की ऐनिवर्सरी पर फंक्शन हो रहा है। वहां सुशांत भी आ रहा था। उसने समर के टिकट कैंसल कर दिए और इंडिया निकल गई।'

47

सुशांत के बहनोई ने बताया कि '2015 में श्वेता भाई से मिलने रांची पहुंची जहां सुशांत 'एमएस धोनी' की शूटिंग कर रहे थे। वो वहां पर अपने बेटे को भी साथ ले गई थीं। 2016 में पूरे परिवार ने साथ में 'एमएस धोनी' देखने का फैसला किया था। इसके बाद 3 दिन की ट्रिप के लिए वो यूएस से इंडिया आ गईं। श्वेता ने इंडिया में 3 दिन रुकने के लिए 2 दिन फ्लाइट में गुजारे।'

57

विशाल अपनी बात को खत्म करते हुए आगे लिखते हैं कि 'शुक्र है वो 2017 में मुझे छोड़कर नहीं गई। इस बार हम सब सुशांत के साथ घूमे। 2020 जनवरी में वो फिर से शॉर्ट नोटिस पर इंडिया गईं। इस बार उनके साथ खुद विशाल साथ नहीं थे। श्वेता सुशांत के साथ रहने चंडीगढ़ गी थीं। लेकिन दुख इस बात का था कि वह ऐसी परिस्थितियों में थे कि श्वेता उनसे मिल नहीं सकीं और सबको पता है क्यों।'

67

'और आखिर में COVID के बीच में 14 जून को खबर मिलते ही श्वेता जितनी जल्दी इंडिया जा सकती थीं गईं ताकि अपने भाई को अलविदा कह सकें।'

77

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos