साबिर के मुताबिक, इस ट्रिप पर 7 लोग थे। सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, सिद्धार्थ गुप्ता, कुशल जावेरी, अब्बास, सुशांत के बॉडीगार्ड मुस्ताक और खुद साबिर अहमद। सुशांत की उनके PRO टीम के सदस्यों और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ एक ट्रिप थी, जिसमें सुशांत के स्टाफ से दो लोग हेल्पर साबिर और बॉडीगार्ड मुस्ताक शामिल हुए थे।