PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है सुष्मिता सेन का घर, 15 साल छोटे BF को छोड़ अब 59 साल के इस शख्स को कर रहीं डेट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों आईपीएल के चेयरमैन रहे ललित मोदी को डेट कर रही हैं। ललित मोदी ने खुद 14 जुलाई की शाम को ट्विटर पर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपना बेटर हाफ बताया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा-साफ कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्दी होगी। बता दें कि सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, 2021 में वो वेब सीरिज आर्या के सेकेंड पार्ट में नजर आई थीं। बता दें कि सुष्मिता सेन अपनी दो बेटियों रिनी और अलीशा के साथ मुंबई में रहती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 6:56 AM IST / Updated: Jul 17 2022, 11:04 AM IST
17
PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है सुष्मिता सेन का घर, 15 साल छोटे BF को छोड़ अब 59 साल के इस शख्स को कर रहीं डेट

सुष्मिता जिस घर में में रहती हैं, उसमें लिविंग रूम से लेकर बेडरूम के अलावा वर्कआउट रूम और बेहतरीन डांस स्टूडियो भी है। सुष्मिता सेन के लिविंग रूम में वुडन टेबल के साथ मैटेलिक सीट वाला सोफा और शीशे के कैबिनेट हैं। 

27

वहीं सुष्मिता सेन के बेडरूम की दीवारों का कलर व्हाइट है। इस रूम में एक बड़ा बेड लगा हुआ है। इसमें वुडन हैडबोर्ड और बड़ी विंडो है। इसके साथ ही उनके बेडरूम में लैंप भी लगे हुए हैं। 

37

बता दें कि सुष्मिता सेन अपने बेडरूम में ही एक्सरसाइज भी करती हैं। उन्होंने इसमें ही जिम बना लिया है। कई बार सुष्मिता यहां अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं। 

47

सुष्मिता के घर का सिटिंग एरिया बेहद खूबसूरत है। यहां खूबसूरत पेंटिंग्स लगी हुई हैं। इसके अलावा यहां पर क्रीम कलर का सोफा है, जिसमें डार्क ब्राउन कुशन लगे हुए हैं। 

57

इसी कमरे में सुष्मिता की बड़ी बेटी रिनी अपनी कथक डांस क्लास भी लेती हैं। इसके अलावा जब भी कोई सेलिब्रेशन करना होता है तो इसी सिटिंग एरिया में ही किया जाता है। 

67

सुष्मिता सेन ने 46 साल की उम्र में भी अब तक शादी नहीं की है। वो सिंगल मदर बनकर अपनी दोनों बेटियों की परवरिश कर रही हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन जब 24 साल की थीं, तभी उन्होंने बेटी रिनी को गोद ले लिया था। अब उनकी बड़ी बेटी 22 साल की हो चुकी है।

77

बता दें कि ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन का नाम 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ जुड़ चुका है। यहां तक कि रोहमन शॉल सुष्मिता के घर पर ही रहने लगे थे। सुष्मिता और उनकी दोनों बेटियों के साथ भी रोहमन की कई तस्वीरें हैं। 

ये भी देखें : 

ब्रेकअप के बाद भी एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग कार में घूमती दिखीं सुष्मिता सेन, एक यूजर बोला- अब ये क्या लोचा है

15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर चुकीं सुष्मिता सेन, पहले एक्ट्रेस के घर पर ही रहता था BF
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos