सुष्मिता सेन समेत इन टॉप एक्ट्रेसेस ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी,देखें पहले और बाद की तस्वीरें

Published : Mar 11, 2022, 07:20 PM ISTUpdated : Mar 11, 2022, 08:17 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड डीवा खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। फिगर मेंटेन रखने के लिए दिन-रात जिम में पसीना बहाती हैं। डाइट पर कंट्रोल करती हैं। स्किन केयर पर लाखों खर्च करती हैं। जब इससे भी बात नहीं बनती तो फिर सर्जरी कराती हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra), सुष्मिता सेन (sushmita sen) समेत कई ऐसी टॉप एक्ट्रेस हैं जो खुद को आकर्षक बनाने के लिए  प्‍लास्टिक सर्जरी (Celebs Plastic Surgery) से लेकर ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी (Breast Implant Surgery) तक करवाया है।  आइए हम आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने  ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करवाई है जिसके बाद उनका पूरा लुक ही चेंज हो गया...

PREV
18
सुष्मिता सेन समेत इन टॉप एक्ट्रेसेस ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी,देखें पहले और बाद की तस्वीरें

पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का झंडा गाड़ने वाली सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनने के बाद खुद और और हसीन बनाने के लिए सर्जरी कराई। उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था। अदाकारा ने कई मौकों पर इस बात का खुलासा खुद किया है। 

28

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की परफेक्ट फिगर वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं। वो अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए योगा का सहारा लेती हैं। इनके बारे में भी कहा जाता है कि इन्होंने भी ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया है।

38

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब वो उतनी हसीन नहीं थी। उनका फिगर उस वक्त उतना आकर्षक नहीं था जितना बाद में हुआ। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अदाकारा ने खुद को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था।

48

मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) की पुरानी और अब की तस्वीर देखकर साफ बता चलता है कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया है। मल्लिका शेरावत ने 'मर्डर'फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू की थी। पहली ही मूवी से उन्होंने हॉटनेस का जलवा बिखेरा था। 

58

कंगना रनौत आज बॉलीवुड के बेबाक बोलने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने के वक्त कंगना का फिगर उतना आकर्षक नहीं था जितना अब है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने भी फिगर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया है।

68

आयशा टाकिया (Ayesha Takia) तो कई बार सर्जरी कराके हसीन बनने की कोशिश की। इसे लेकर वो कई बार सुर्खियों में भी रही। चेहरे की सर्जरी कराने के अलावा आयशा टाकिया ने ब्रेस्ट इम्प्लांट भी कराया है। तस्वीरें इसकी गवाही देती है। 

78

राखी सावंत ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करवाई है। उन्होंने बताया कि जब बॉलीवुड में एंट्री लेनी थी तब उन्हें खुद को खूबसूरत बनाने की सलाह दी गई थी। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था। बिग बॉस 15 में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी कराया है। 

88

एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इनके बारे में भी कहा जाता है कि इन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया है। हालांकि उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंकार किया। लेकिन मीडिया में ये खबर है कि उनकी हॉटनेस का राज इम्प्लांट ही है। 

और पढ़ें:

KHESARI LAL YADAV-AKSHRA SINGH की जोड़ी ने उड़ा गर्दा, 'मीठा रंग' गाना हुआ वायरल

RADHE SHYAM ही नहीं... साउथ की ये 9 फिल्में सालभर देने वाली हैं बॉलीवुड को टक्कर

MAARAN MOVIE REVIEW: कलम से DHANUSH ने भ्रष्ट नेताओं की खोली पोल, 'मारन'की कहानी हिलाने वाली

Read more Photos on

Recommended Stories