दरअसल, एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि कैसे एक शख्स के शादी को लेकर उन पर सवाल उठाए थे तो एक्ट्रेस क पिता ने जवाब दिया था, 'क्या आपको लगता है कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश ऐसी की है कि वह बस किसी की पत्नी बनकर पहचानी जाए? ऐसे में पिता की इस बात से साफतौर से जाहिर होता है कि परिवार की ओर से एक्ट्रेस पर शादी को लेकर कोई दबाव नहीं था।