4 साल तक इस गंभीर बीमारी से जूझती रही 44 साल की एक्ट्रेस, बताया बर्दाश्त करना हो गया था मुश्किल

Published : May 18, 2020, 11:05 AM ISTUpdated : May 19, 2020, 10:02 AM IST

मुंबई. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है। इस वायरस की वजह से रोज हजारों जानें जा रही हैं। भारत में इस महामारी की वजह से लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच 44 साल की सुष्मिता सेन ने अपनी एक गंभीर बीमारी को लेकर राज खोला है। बता दें कि इस बीमारी से वे 4 साल तक जूझती रही। हालांकि, अब वे ठीक हो गई हैं।

PREV
15
4 साल तक इस गंभीर बीमारी से जूझती रही 44 साल की एक्ट्रेस, बताया बर्दाश्त करना हो गया था मुश्किल

सुष्मिता ने खुलासा किया कि उन्हें एडिसन नाम की बीमारी थी और उन्होंने उससे दृढ़ इच्छाशक्ति और नानचक वर्कआउट सेशन से हराया। नानचक एक मार्शल आर्ट का हथियार है, जिसका पारंपरिक इस्तेमाल ओकिनावान स्टाइल में होता है। इसमें दो स्टिक होती है, जो एक छोटी चेन या रस्सी के जरिए जुड़े रहते हैं।

25

दरअसल, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे जिम में नानचाक के साथ वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने एडिसन बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के चलते उनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो गया था।

35

उन्होंने लिखा- 'सितंबर 2014 में मुझे एडिसन बीमारी का पता चला जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम खराब होता है। मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मेरे अंदर कोई लड़ाई नहीं बची थी... एक थका हुआ शरीर जोकि बहुत अधिक निराशा से भरा था। मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हुए। मैं उस पल को बयां नहीं सकती कि मैंने इस बीमारी से कैसे 4 साल तक लड़ाई लड़ी। 

45

उन्होंने लिखा- इस बीमारी के दुष्प्रभावों को मैंने 4 साल तक बहुत मुश्किल से बर्दाश्त किया। बहुत परेशानी के बाद मैंने अपने दिमाग को मजबूत किया और अपने शरीर को इसके लिए तैयार किया। मैंने नानचाक पर ध्यान लगाया। इस बीमारी से मैं लड़ी और फिर दर्द मेरे लिए एक कला बन गया। मैं समय पर ठीक हो गई, 2019 तक मेरी एड्रेनल ग्लैंड एक्टिव हो गई और अब इम्यून की परेशानी नहीं है।

55

उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को सीख भी दी। उन्होंने लिखा- कोई भी आपके शरीर को आपसे ज्यादा नहीं जानता है। हम सभी योद्धा है और हार नहीं मानेंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories