नहीं थे सुष्मिता के पास मिस इंडिया के लिए कपड़े खरीदने तक के पैसे, मां ने यू अरेंज किया था गाउन

Published : Apr 17, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 19 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी स्टार्स को अपने काम पर लौटने के लिए 3 मई तक का इतंजार करना पड़ेगा। इन दिनों इंटरनेट पर सेलेब्स के पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। अब सुष्मिता सेन का मिस इंडिया बनने का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। इसमें वो बता रही हैं कि मिस इंडिया बनने के दौरान उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी थी। 

PREV
110
नहीं थे सुष्मिता के पास मिस इंडिया के लिए कपड़े खरीदने तक के पैसे, मां ने यू अरेंज किया था गाउन

वीडियो में सुष्मिता बता रही हैं कि उनका मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहना विनिंग गाउन दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदा गया था। इतना ही नहीं वहीं के एक लोकल टेलर ने गाउन को सिला भी था। 
 

210

सुष्मिता सेन कहती हैं कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में उन्हें 4 गाउन पहनने थे, लेकिन मिडिल क्लास से होने के चलते वो जानती थीं कि कुछ बाधाएं सामने आएंगी।

310

वीडियो में सुष्मिता बताती हैं कि उस वक्त उनकी आर्थिक स्थित कुछ खास ठीक नहीं थी। उनकी फैमिली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो डिजाइनर्स आउटफिट खरीद सकें। 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे तो इस पर उन्हें उनकी मां ने कहा कि तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखने जा रहे हैं। 

410

मिस इंडिया में मौजूद जज सुष्मिता सेन के कपड़ों को नहीं बल्कि उन्हें देखेंगे, फिर एक्ट्रेस  अपनी मां के साथ सरोजनी नगर मार्केट गईं। उनके घर के नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था।

510

सुष्मिता सेन ने उसे सारा सामान दे दिया और उसे कहा कि ये टीवी पर आने वाला है, तो अच्छा काम करना। सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था। उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया था, जो कि सुष्मिता सेन की ड्रेस में इस्मेताल किया गया था।

610

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि सॉक्स को काटकर उनके गलव्स बनाए गए थे। गलव्स बनाने के लिए थोड़ी इलास्टिक का इस्तेमाल किया था।

710

सुष्मिता ने कहा कि उस गाउन को पहनकर जब उन्होंने मिस इंडिया का टाइटल जीता तो वो उनके लिए बड़ा दिन था। उन्हें एहसास हुआ कि जो आप चाहते हो उसे पाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है। बस आपके इरादे सही होने चाहिए।

810

वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता कई सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। मगर अब वो जल्द ही कमबैक करने वाली हैं। राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या से वे डिजिटल डेब्यू करेंगी।

910

उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वो पिछले दो सालों से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों को लेकर खबरें भी हैं कि वो जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। 

1010

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories