4 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं Looop Lapeta, मूवी प्रमोशन के दौरान Taapsee Pannu का दिखा हॉट अंदाज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) में बिजी हैं। अदाकारा ने बेहद ही कम वक्त में अपने काम का लोहा मनवा दिया है। वो अलग-अलग विषय पर बनी मूवी का हिस्सा रहना पसंद करती हैं। चाहे वो पिंक हो या फिर मनमर्जियां या रश्मि रॉकेट हर किरदार में वो फिट नजर आती हैं। 'लूप लपेटा' तापसी बिल्कुल अलग किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी में इनके साथ ताहिर राज भसीन (Tahir Bhasin) हैं। आइए नीचे देखते हैं मूवी प्रमोशन के दौरान तापसी और ताहिर किस तरह आए नजर...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 1:43 PM IST
17
4 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं Looop Lapeta, मूवी प्रमोशन के दौरान Taapsee Pannu का दिखा हॉट अंदाज

आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूप लपेटा'  4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसे एक विचित्र कॉमेडी बताया जा रहा है। जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' की आधिकारिक बॉलीवुड रीमेक है यह मूवी। 

27

फिल्म में प्रेमिका का किरदार निभा रही तापसी अपने प्रमी ताहिर को बचाने के मिशन पर होती है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा।

37

तापसी पूरे स्टारकास्ट के साथ मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। 3 फरवरी को वो बांद्रा में वो निर्देशक आकाश भाटिया के साथ मूवी का प्रमोशन करती नजर आईं।

47

इस दौरान तापसी पन्नू बेहद ही स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। उन्होंने ब्लेजर और स्कर्ट पहन रखा था। इसके साथ ही बालों को कर्ली करते हुए पूरे लुक को ग्लैमरस रखती दिखाई दीं। तापसी ने इस लुक को और कंप्लीट करने के लिए सनग्लास लगाई दिखाई दीं।
 

57

तापसी पन्नू ने अपने को-एक्टर निर्देशक आकाश भाटिया के साथ भी पोज दी। ताहिर ने ऑरेज शर्ट के साथ ट्राउजर डाल रखा था। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

67

मूवी में इनके साथ नेहा धूपिया, महीप कपूर, साइरस ब्रोचा, कुशा कपिला, रोहन जोशी भी दिखाई देने वाले हैं। सभी मूवी के प्रमोशन में नजर आए।

77

नेहा धूपिया ने प्रिटेंड ड्रेस पहनी नजर आईं। वो इस ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं। बता दें कि अदाकारा पिछले साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। मदरहुड एंज्वॉय करने के साथ-साथ नेहा काम पर भी फोकस करती दिखाई दीं।

और पढ़ें:

रोडीज से रणविजय सिंह का 18 साल बाद टूटा नाता, इस टीवी शो को अब होस्ट करेंगे SONU SOOD, इस देश में होगी शूटिंग

विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट Bharti Singh, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें Video

हार्ट सर्जरी के बाद SUNIL GROVER हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, फैंस को इस अंदाज में किया शुक्रिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos