मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) में बिजी हैं। अदाकारा ने बेहद ही कम वक्त में अपने काम का लोहा मनवा दिया है। वो अलग-अलग विषय पर बनी मूवी का हिस्सा रहना पसंद करती हैं। चाहे वो पिंक हो या फिर मनमर्जियां या रश्मि रॉकेट हर किरदार में वो फिट नजर आती हैं। 'लूप लपेटा' तापसी बिल्कुल अलग किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी में इनके साथ ताहिर राज भसीन (Tahir Bhasin) हैं। आइए नीचे देखते हैं मूवी प्रमोशन के दौरान तापसी और ताहिर किस तरह आए नजर...
आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूप लपेटा' 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसे एक विचित्र कॉमेडी बताया जा रहा है। जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' की आधिकारिक बॉलीवुड रीमेक है यह मूवी।
27
फिल्म में प्रेमिका का किरदार निभा रही तापसी अपने प्रमी ताहिर को बचाने के मिशन पर होती है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा।
37
तापसी पूरे स्टारकास्ट के साथ मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। 3 फरवरी को वो बांद्रा में वो निर्देशक आकाश भाटिया के साथ मूवी का प्रमोशन करती नजर आईं।
47
इस दौरान तापसी पन्नू बेहद ही स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। उन्होंने ब्लेजर और स्कर्ट पहन रखा था। इसके साथ ही बालों को कर्ली करते हुए पूरे लुक को ग्लैमरस रखती दिखाई दीं। तापसी ने इस लुक को और कंप्लीट करने के लिए सनग्लास लगाई दिखाई दीं।
57
तापसी पन्नू ने अपने को-एक्टर निर्देशक आकाश भाटिया के साथ भी पोज दी। ताहिर ने ऑरेज शर्ट के साथ ट्राउजर डाल रखा था। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।
67
मूवी में इनके साथ नेहा धूपिया, महीप कपूर, साइरस ब्रोचा, कुशा कपिला, रोहन जोशी भी दिखाई देने वाले हैं। सभी मूवी के प्रमोशन में नजर आए।
77
नेहा धूपिया ने प्रिटेंड ड्रेस पहनी नजर आईं। वो इस ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं। बता दें कि अदाकारा पिछले साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। मदरहुड एंज्वॉय करने के साथ-साथ नेहा काम पर भी फोकस करती दिखाई दीं।