तारक मेहता की बबीता जी का बोल्ड अवतार देख जेठालाल भी खो बैठे होश, मुनमुन दत्ता ने दिखाया कातिलाना अंदाज

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में मुनमुन दत्ता ग्रीन कलर के ग्लिटरी गाउन में कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। मुनमुन इस हाई स्लिट थाई गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। जेठालाल की बबीता जी का अंदाज देख सोशल मीडिया पर लोग उनके इस हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें गॉर्जियस बता रहा है तो कोई उनके स्टनिंग लुक पर कमेंट्स कर रहा है। बबीता जी का अंदाज देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स..

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 1:32 PM IST / Updated: Mar 27 2022, 07:03 PM IST
18
तारक मेहता की बबीता जी का बोल्ड अवतार देख जेठालाल भी खो बैठे होश, मुनमुन दत्ता ने दिखाया कातिलाना अंदाज

बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की इन तस्वीरों पर सिर्फ कुछ घंटों में ही 3.66 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कोई उनके हुस्न की तारीफ में हार्ट इमोजी बना रहा है तो कोई फायर इमोजी बनाकर अपनी बात कह रहा है। 

28

बता दें कि कुछ दिनों पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के अफेयर की खबरें खूब वायरल हुई थीं। 

38

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर राज अनादकट और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को जमकर ट्रोल किया था। दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है। मुनमुन दत्ता जहां 34 साल की हैं, वहीं राज अभी सिर्फ 25 के हैं। 

48

एक शख्स ने राज अनादकट की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- तुमने तो हमारे जेठाभाई की सेटिंग छीन ली। वहीं एक और शख्स ने कहा था- अय्यर के साथ अच्छा नहीं किया तुमने। एक और यूजर ने पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड मुनमुन जी अब कैसी हैं?

58

बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले 15 सालों से जुड़ी हुई हैं। यह शो 2008 में शुरू हुआ था। वहीं, राज अनादकट ने इस शो को 5 साल पहले यानी 2017 में ज्वाइन किया है। राज ने भव्या गांधी की जगह ली और अब शो में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं। 

68

सीरियल की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी और जेठालाल पड़ोसी हैं। जेठालाल मन ही मन बबीता जी को पसंद करते हैं। जेठा बबीता जी के करीब जाने और उनकी खुशी का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। 
 

78

बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का नाम कभी बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, 15 साल पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर अरमान और मुनमुन दत्ता का 14 फरवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद से ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
 

88

बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का नाम कभी बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर अरमान कोहली के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, 15 साल पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर अरमान और मुनमुन दत्ता का 14 फरवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद से ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

ये भी पढ़ें :
तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले..तारक मेहता की बबीता जी से टप्पू के अफेयर पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos