एंटरटेनमेंट डेस्क.सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta ka ooltah chashmah) में पोपटलाल की शादी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पोपटलाल (श्याम पाठक) की शादी कई बार होते-होते रह गई। हर किसी को इंतजार था कि कब गुकुल धाम में शहनाई बजेगी। शो मेकर्स अब दर्शकों का इंतजार खत्म करने जा रहे हैं। शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है। जिसका नाम है खुशबू पटेल। जो पोपट लाल की दुल्हन बनेगी। आइए नीचे जानते हैं कौन है खुशबू पटेल...
खुशबू पटेल को देखकर पोपटलाल का दिल धड़कने वाला है। क्योंकि उनकी होने वाली दुल्हनिया बहुत ही खूबसूरत हैं।
27
खुशबू पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बापूजी और पोपटलाल के साथ नजर आ रही हैं। जिससे यह बात को कन्फर्म है कि वो इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
37
खुशबू पटेल एक मॉडल और एक्टर हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। हालांकि उनके इंस्टाग्राम को ब्लू टिक नहीं मिला है लेकिन फॉलोअर्स इनके कम नहीं हैं। 21.2 K फॉलोअर्स हैं।
47
खुशबू पटेल के इंस्टाग्राम को देखें तो पता चलेगा कि वो घूमने फिरने की काफी शौकीन हैं। वो हर फेस्टिवल को भी एन्जॉय करती हैं।
57
बता दें कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दया बेन यानी दिशा वकानी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि वो कब एंट्री लेंगी। हालांकि मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो दया बेन को अब शो में वापस लेकर आएंगे।
67
वहीं, शैलेष लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। दर्शक काफी निराश हैं उनके शो को छोड़ने की खबर सुनकर। लेकिन पोपटलाल की शादी की खबर जानकर काफी उत्साहित भी हैं।
77
हालांकि यह साफ नहीं पाया है कि खुशबू पटेल तारक मेहता शो में एक एपिसोड के लिए आएंगी या फिर बाकी किरदार की तरह ये भी उसमें शामिल हो जाएंगी। आनेवाले एपिसोड में इस बात का खुलासा होगा।