तेज-तेज आवाज में बर्थडे सॉन्ग गा रहा था तैमूर तो टोका पापा सैफ ने, फिर दुखी हो मम्मी की तरफ देखने लगा बेटा

Published : Nov 17, 2020, 02:31 PM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:16 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना की प्रेग्नेंसी का यह छठा महीना चल रही है और अब तो उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। करीना इन दिनों अपना खास ध्यान रख रही है। वैसे आपको बता कि करीना फिलहाल मुंबई में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में हैं। दरअसल, करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं और पत्नी भी बेटे तैमूर (taimur ali khan) के साथ यही है। करीना पति के साथ दिवाली मनाने आई थी। अभी वे कुछ दिन यहीं रहेगी। इसी बीच करीना, सैफ और तैमूर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PREV
17
तेज-तेज आवाज में बर्थडे सॉन्ग गा रहा था तैमूर तो टोका पापा सैफ ने, फिर दुखी हो मम्मी की तरफ देखने लगा बेटा

सामने आए इस वीडियो में तीनों किसी का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं और सबसे तेज आवाज में तैमूर ही उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाता दिख रहा है।

27

इस वीडियो में करीना और सैफ अपने स्टाफ का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वहां साथ में तैमूर भी बैठा है और केक कटिंग के दौरान सबसे तेज आवाज में बर्थडे सॉन्ग गा रहा है। बेटे को तेज-तेज आवाज में गाना गाता देख पापा सैफ, तैमूर से अच्छी तरह से गाने को कहते हैं और फिर अपने मां-पापा से आवाज मिलाने की कोशिश करते हुए वह गाता है।

37

इस साल दिवाली करीना-सैफ और तैमूर ने धर्मशाला में ही मनाई। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि इस साल ज्यादातर समय घर में ही बीता है, ऐसे में बाहर पहाड़ों वाली किसी जगह पर सुबह की खुली धूप में दिवाली मनाना एक अच्छा विकल्प होगा। हाल ही में सैफ-करीना की धर्मशाला में घूमते फोटोज भी सामने आई थी। 

47

घूमते समय करीना-सैफ के साथ बेटा तैमूर और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर भी थे। इस दौरान कुछ लोग इनका वीडियो बनाने लगते तो तैमूर गुस्सा हो जाता है और जोर-जोर से गो-गो चिल्लाने लगता है।

57

बता दें कि करीना जब पहली बार 2016 में प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?

67

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।

77

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories