इस वीडियो में करीना और सैफ अपने स्टाफ का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वहां साथ में तैमूर भी बैठा है और केक कटिंग के दौरान सबसे तेज आवाज में बर्थडे सॉन्ग गा रहा है। बेटे को तेज-तेज आवाज में गाना गाता देख पापा सैफ, तैमूर से अच्छी तरह से गाने को कहते हैं और फिर अपने मां-पापा से आवाज मिलाने की कोशिश करते हुए वह गाता है।