हो गया खुलासा : इस दिन बड़े भैया बनेंगे तैमूर अली खान, मम्मी करीना कपूर की सामने आई डिलीवरी डेट

मुंबई. लगातार बुरी खबरों का सामना कर रही फिल्म इंडस्ट्री ने उस वक्त राहत महसूस की जब एक गुड न्यूज सामने आई। गुड न्यूज ये थी कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में ऐलान किया कि वो अपना परिवार बढ़ा रहे हैं और दोनों जल्दी ही दोबारा मम्मी-पापा बनने वाले हैं। करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही फ्रेंड्स, फैमिली और फैन्स में खुशी की लहर दौड़ने लगी और कई सेलेब्स ने फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट ब्यूटीफुल कपल को विश कर बधाई दी। अब करीना को लेकर एक और नई जानकारी सामने आ रही है। वैसा आपको बता दें कि आज (16 अगस्त) उनके पति सैफ का बर्थडे है। करीना ने पति का जन्मदिन घर पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 6:29 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 10:21 AM IST
110
हो गया खुलासा : इस दिन बड़े भैया बनेंगे तैमूर अली खान, मम्मी करीना कपूर की सामने आई डिलीवरी डेट

कहा जा रहा है कि करीना इस साल नहीं बल्कि साल 2021 की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी। यानी तैमूर नए साल में बड़े भैया बनेंगे।

210

एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना की डयू डेट फरवरी 2021 में है और वो अपने दूसरे बेबी को अगले साल जन्म देंगी। 

310

इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा- करीना फरवरी-मार्च के बीच में बेबी को जन्म देने वाली है। वो इस वक्त 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं। 

410

हालांकि अभी इस पर करीना या सैफ की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच कहा जा रहा है कि करीना अपने दूसरे बेबी को भी वहीं जन्म देंगी जहां उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था। 

510

बता दें कि इससे पहले करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- दो बच्चे तो होने ही चाहिए, ताकि एक-दूसरे को कंपनी मिल सके।

610

अब तैमूर अली खान जल्दी ही बिग ब्रदर की भूमिका में दिखेंगे। वे अभी साढ़े तीन साल है और घर पर ही मम्मी-पापा के साथ वक्त बिता रहे हैं। 

710

करीना-सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया।'

810

बहन सोहा अली खान ने भी भाई-भाभी सैफ-करीना को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दी थी। इसके लिए सोहा ने एक मजेदार पोस्ट लिखी है और भाई को एक नया नाम भी दिया है। 

910

सोहा उन्हें क्वॉडफादर बोला। वहीं, करीना को टैग करते हुए सोहा ने लिखा- मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं। बधाइयां, करीना तुम सेफ रहो और हेल्दी रहो। और खुश रहो जैसे रहती हो।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जिसकी शूटिंग आमिर खान ने शुरू कर दी है। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। करीना भी काम पर लौट आई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos