Published : Feb 08, 2020, 08:58 AM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 09:56 AM IST
मुंबई. अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म 'तान्हाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले करने वाला एक्टर शरद केलकर ने शुक्रवार की शाम बेटी केशा केलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शरद की इकलौती संतान केशा 6 साल की हो गई हैं और इस खुशी में इस कपल ने पार्टी का आयोजन किया।
शरद केलकर की बेटी की बर्थडे पार्टी में पत्नी जेनेलिया और बच्चों के साथ रितेश देशमुख, डिसूजा संग उनके बेटे पहुंचे। यहां दोनों बच्चे थोड़े सुस्त मिजाज में आए थे, हालांकि बाद में दोनों ने खूब मस्ती की। साथ ही बर्थडे गर्ल और उनके परिवार संग रितेश और उनके परिवार ने फोटो भी क्लिक करवाई।
28
बेटी और पत्नी के साथ पोज देते शरद केलकर।
38
पत्नी और बच्चों के साथ शरद केलकर और रितेश देशमुख।
48
बेटे के साथ मनीष पॉल और दूसरी सेल्फी लेते टीवी होस्ट।
58
रितेश के कंधे पर बैठकर पत्नी जेनेलिया ने दिए पोज।
68
सुरवीन चावला की बेटी के साथ मस्ती करते जय भानुशाली। बता दें, सुरवीन और जय साथ में 'हेट स्टोरी 2' नजर आए थे।
78
दोनों बच्चों और पत्नी माही विज के साथ जय भानुशाली।
88
पत्नी टीना और बच्चों के साथ पार्टी में पहुंचे टीवी होस्ट हुसैन।