प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा देखकर कहा जा रहा है कि साल 2023 गजब होने वाला है। इन दिनों सिनेमाघरों में सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म वारिसु (Varisu) धमाल मचा रही हैं। इसके अलावा थुनिवु (Thunivu), वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya) और वीरा सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy) जैसी फिल्मों का तूफान भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक खबर आ रही है कि विजय ने अपनी फिल्म वारिसु के लिए 150 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। इस फीस के साथ विजय अब सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) से आगे निकल गए है। प्रभास भी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। हालांकि, साउथ स्टार के मुकाबले बॉलीवुड एक्टर्स की फीस कम है। आज आपको इस पैकेज में बताने जा रहे हैं इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार्स की फीस के बारे में पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2023 2:04 PM IST / Updated: Jan 17 2023, 09:45 AM IST
110
प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वारिसु के लिए 150 करोड़ रुपए फीस ली है। इससे पहले आई फिल्म बीस्ट के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए लिए थे।

210

सबसे ज्यादा फीस वाले स्टार्स की लिस्ट में प्रभास हमेशा से टॉप पर रहे हैं। कहा जाता है कि एक फिल्म के लिए वह भी करीब 100 करोड़ रुपए की चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपकमिंग मूवी आदिपुरुष के लिए इतनी ही रकम ली है।

310

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज स्टार्स में से एक रजनीकांत भी एक फिल्म में काम करने के लिए अच्छी खासी फीस वसूलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए तकरीबन120 करोड़ रुपए लेते हैं।

410

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा द साइज के हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि पुष्पा द रूल के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

510

साउथ इंडस्ट्री के स्टार महेश बाबू की भी फीस कम नहीं है। हालांकि, विजय-प्रभास की तुलना में कम है। बता दें कि वे एक फिल्म के 70 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

610

बात बॉलीवुड स्टार्स की करें तो सलमान खान एक फिल्म अच्छी खासी रकम वसूल करते है। रिपोर्ट्स की मानें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए 100-125 करोड़ रुपए वसूल किए हैं।

710

लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार भी फीस भी तगड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के करीब 90-100 करोड़ रुपए लेते हैं। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने हेराफेरी 3 के लिए 90 करोड़ रुपए मांगे थे तो उन्हें फिल्म से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

810

फिल्म पठान को लेकर सबसे ज्यादा लाइमलाइट बंटोर रहे शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे है। पठान के लिए उन्होंने इतनी ही रकम चार्ज की है।

910

अजय देवगन की बात करें वह भी एक फिल्म में काम करने के लिए अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए करीब 80-100 करोड़ रुपए लेते हैं।

 

1010

बात आमिर खान की करें तो वह भी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। हालांकि, 2022 में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

 

ये भी पढ़ें
Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?

बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS 

साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री के 2 स्टार की BOX OFFICE पर धांसू भिड़ंत, जानें कौन पड़ा दूसरे पर भारी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos